सरफराज अहमद का टीम इंडिया पर तंज, 'इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी तैयारी बेहतर थी, इसलिए बेहतर नतीजे हासिल किए'

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड दौरे के लिए बेहतर तैयारी की थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 16, 2018 12:15 PM2018-08-16T12:15:34+5:302018-08-16T12:15:34+5:30

Pakistan preparation for England was better, says Captain Sarfraz Ahmed | सरफराज अहमद का टीम इंडिया पर तंज, 'इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी तैयारी बेहतर थी, इसलिए बेहतर नतीजे हासिल किए'

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद

googleNewsNext

नई दिल्ली, 16 अगस्त: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर उठ रहे सवाल के विवाद को और गहरा दिया है। सरफाज ने कहा है कि जब पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो कहीं ज्यादा तैयार थी। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पा्ंच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच गंवाकर 0-2 से पिछड़ रही है।

इस दौरे पर कोहली ऐंड कंपनी की बुरी स्थिति के बाद उनकी तैयारियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच सरफराज अहमद ने कहा है, 'मैंने दो बार इंग्लैंड का दौरा किया है और दोनों ही बार पाकिस्तानी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेरे हिसाब से, जो भी एशियाई टीम इंग्लैंड का दौरा करती है, संघर्ष करती है। भारत भी इससे अलग नहीं है क्योंकि परिस्थितियां सच में कठिन हैं।' 

सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने दो बार 2016 और 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। 2016 में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर की थी। यही नहीं 2018 के दूसरे दौरे पर पाकिस्तानी टीम ने दो मैचों सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई। 

सरफराज ने कहा, 'पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान ने करीब तीन प्रैक्टिस मैच खेले। एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर हमारी तैयारी बेहतर थी इसलिए हमें बेहतर नजीते मिले।'  

भारतीय टीम के पास अब टेस्ट सीरीज बचाने के लिए 18 अगस्त से नॉटिंगम में शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर टीम इंडिया इस मैच में भी हारी तो वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा देगी।

Open in app