उड़ी इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत की अफवाह, वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'मैं स्वस्थ हूं'

Abdul Razzaq: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने सोशल मीडिया पर उड़ी अपनी मौत की अफवाह का खंडन किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 11, 2018 4:44 PM

Open in App

लाहौर, 11 जुलाई: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के मौत की अफवाह उड़ने के बाद खुद रज्जाक ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। रज्जाक के मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर बुधवार को उड़ी थी, जिसमें कहा जा रहा था कि एक घातक दुर्घटना में रज्जाक की मौत हो गई है।

लेकिन इस पूर्व स्टार ऑलराउंडर ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और लोगों को ऐसी अफवाहों नहीं फैलानी चाहिए।

रज्जाक ने अपने वीडियो संदेश में कहा, 'सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा गया है कि मेरा ऐक्सिडेंट हो गया है और मेरी मौत हो गई है। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि मैं जीवित हूं और स्वस्थ हूं।' 

पढ़ें: डोप टेस्ट में फेल होने पर ये पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ अस्थाई तौर पर सस्पेंड

उन्होंने कहा, 'लोगों को सोशल मीडिया पर बिना पड़ताल के ऐसी झूठी खबरे नहीं पोस्ट करनी चाहिए।'रज्जाक ने 1999 से 2013 के दौरान पाकिस्तान के लिए अपने 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 46 टेस्ट में 1946 रन बनाए और 100 विकेट झटके, 265 वनडे में 5080 रन बनाए और 269 विकेट लिए जबकि 32 टी20 इंटरनेशनल में 393 रन बनाने के साथ  ही 20 विकेट झटके थे। 

टॅग्स :पाकिस्तानक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या