जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने चुनी संभावित टीम, लिस्ट ने कर दिया सभी को हैरान

20 वर्षीय अब्दुल्ला शफीक को नेशनल टी20 कप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है...

By भाषा | Published: October 19, 2020 5:33 PM

Open in App

उभरते हुए बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को अगले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिए पाकिस्तान के 22 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है लेकिन सरफराज अहमद, शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सूची में जगह नहीं दी गई है।

बीस साल के शफीक को हाल में संपन्न नेशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब की ओर से अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। सियालकोट के शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने नेशनल टी20 कप में 133 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए और सातवें सबसे सफल बल्लेबाज रहे। शफीक ने अपने टी20 पदार्पण पर शतक जड़ा और प्रथम श्रेणी तथा टी20 पदार्पण पर शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने।

शफीक को मलिक की जगह टीम में जगह दी गई है जबकि रोहेल नजीर को मोहम्मद रिजवान के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड दौरे से पहले सरफराज को प्रथम श्रेणी कायदे आजम ट्रॉफी में खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, जिससे कि वह फॉर्म हासिल कर सके।

हसन अली और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी जोड़ी चोट से उबर रही है इसलिए टीम का हिस्सा नहीं है। पचास ओवर के मुकाबले पिंडी क्रिकेट स्टेडियम 30 अक्टूबर, एक और दो नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला गद्दाफी स्टेडियम में सात, आठ और 10 नवंबर को होगी।

संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान , हैदर अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, हारिस सोहेल, आबिद अली, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, खुशदिल शाह, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, रोहेल नजीर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस राऊफ, मूसा खान, वहाब रियाज, उस्मान कादर और जफर गोहर। भाषा सुधीर आनन्द आनन्द

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वेटी20वनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या