पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, टॉस नहीं, अब मेहमान टीम खुद चुनेगी बैटिंग या बॉलिंग

By भाषा | Published: August 25, 2019 07:52 PM2019-08-25T19:52:50+5:302019-08-25T19:52:50+5:30

Pakistan Cricket Board to debut 'no-toss start' in Quaid-e-Azam Trophy first-class matches | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, टॉस नहीं, अब मेहमान टीम खुद चुनेगी बैटिंग या बॉलिंग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, टॉस नहीं, अब मेहमान टीम खुद चुनेगी बैटिंग या बॉलिंग

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी घरेलू सत्र से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टॉस नहीं करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कायदे आजम ट्रॉफी (प्रथम श्रेणी) में टॉस नहीं होगा। पीसीबी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मेहमान टीम को निर्णय (पहले बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण चुनने) का मौका मिलेगा।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘अगर ऐसी परिस्थिति बनी जिसमें दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी पर अड़ी रहती हैं तब मैच रेफरी टॉस का सहारा लेंगे। एकदिवसीय और टी20 श्रृंखलाओं को पहले की तरह टॉस प्रणाली के जारी रखा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने यह विचार रखा था जिस पर बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। पीसीबी 12 सितंबर से कायदे आजम ट्रॉफी के साथ नए सत्र को शुरू करेगा।

Open in app