पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमाई 108 गुना बढ़ी, जानिए 2019 में कमाए कितने रुपये

PCB income: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कमाई में 2019 में 108 फीसदी इजाफा हुआ है, जानिए कमाए कितने अरब रुपये

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 12, 2020 03:22 PM2020-03-12T15:22:13+5:302020-03-12T15:22:13+5:30

Pakistan Cricket Board income in 2019 surged by 108 percent: report | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमाई 108 गुना बढ़ी, जानिए 2019 में कमाए कितने रुपये

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी (File photo)

googleNewsNext
Highlights2019 में पीसीबी ने टूर्नामेंट के आयोजन से 9.60 अरब रुपये की कमाई की2019 में पीसीबी ने लोगो और स्पॉन्सरशिप के जरिए 238.02 करोड़ रुपये की कमाई की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कमाई 2019 में पिछले साल की तुलना में 108.45 फीसदी बढ़ गई। पीसीबी की कमाई 2018 के 5.13 अरब (पाकिस्तानी) रुपये से बढ़कर 2019 में 10.696 अरब रुपये हो गई। 

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, कमाई के आंकड़ों के मुताबिक, पीसीबी को ये कमाई विभिन्न चैनलों के लिए जरिए हुई, जिनमें दौरों और टूर्नामेंट्स, स्पॉन्सरशिप और लोगो, निवेश पर मिले रिटर्न और बैंक डिपॉजिट समेत अन्य स्रोत शामिल हैं। 

पीसीबी की टूर्नामेंट से हुई कमाई कई गुना बढ़ी

टूर्नामेंट से पीसीबी की कमाई 124 फीसदी बढ़ी है, जिनमें देश और विदेश में होने वाले दौरे शामिल हैं।

2019 में पीसीबी ने टूर्नामेंट्स के आयोजन से 9.60 अरब रुपये की कमाई की है, जो 2018 के 4.32 अरब की कमाई से कहीं अधिक है।

वहीं पीसीबी को 2019 में स्पॉन्सरशिप और लोगो से हुई कमाई में 2018 की तुलना 16 फीसदी इजाफा हुआ है। 

2019 में पीसीबी ने लोगो और स्पॉन्सरशिप के जरिए 238.02 करोड़ रुपये की कमाई की जो 2018 में इससे हुई 204.99 अरब रुपये की कमाई से कहीं अधिक है।  

पाकिस्तान में क्रिकेट का संचालन करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय लाहौर में स्थित है। वर्तमान में एहसान मनी इसके चेयरमैन हैं। और वसीम खान इसके डायरेक्टर हैं।

वहीं पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पुरुष टीम के मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर हैं, जबकि इकबाल इमाम महिला टीम के कोच हैं। पीसीबी की स्थापना 1947 में हुई थी और इसे आईसीसी से मान्यता 1952 में मिली थी। 

Open in app