पाकिस्तानी क्रिकेटर के पास सचिन तेंदुलकर की बराबरी का मौका, मां की मौत के बावजूद खेला था मैच

सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले पाकिस्तान के हसन रजा हैं, जिन्होंने 1996 में 14 बरस की उम्र में पहला टेस्ट खेला था, लेकिन बाद में उनकी जन्मतिथि को लेकर विवाद हुआ था।

By भाषा | Published: November 19, 2019 3:15 PM

Open in App

पिछले हफ्ते ही  मां का इंतकाल हुआ लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह इस गम को भुलाकर उनका ख्वाब पूरा करने की तैयारी में जुटे हैं। अगर नसीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उसे खेलने का मौका मिलता है, तो सचिन तेंदुलकर की तरह 16 बरस की उम्र में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लेंगे।

तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर के निधन के बाद भी 1999 विश्व कप खेला और टूर्नामेंट में लौटकर कीनिया के खिलाफ शतक जमाया था। वहीं नसीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पर्थ में आठ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की। तेंदुलकर ने 16 बरस की उम्र में नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

क्रिकइन्फो के अनुसार सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले पाकिस्तान के हसन रजा हैं, जिन्होंने 1996 में 14 बरस की उम्र में पहला टेस्ट खेला था, लेकिन बाद में उनकी जन्मतिथि को लेकर विवाद हुआ था। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘‘नसीम शाह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनका गेंदबाजी पर नियंत्रण कमाल का है। उन्होंने यहां भी अच्छी गेंदबाजी की है और वह हमारे लिए मैच विनर हो सकते हैं।’’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘नसीम ने अपने परिवार से बात की और उन्होंने कहा कि तुम्हारी अम्मी भी चाहती थी कि तुम पाकिस्तान के लिए खेलो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई उनके आसपास है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि वह तन्हा या परेशान ना हों।’’

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या