पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप के मैच से पहले टीम इंडिया को दी ये 'खास' चेतावनी

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप 2018 के मुकाबले के लिए टीम इंडिया को दी चेतावनी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2018 11:50 AM2018-08-17T11:50:37+5:302018-08-17T11:50:37+5:30

Pakistan captain Sarfraz Ahmed warns india ahead of Asia Cup 2018 clash | पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप के मैच से पहले टीम इंडिया को दी ये 'खास' चेतावनी

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 अगस्त:एशिया कप 2018 में 19 सितंबर को होने वाली दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का फैंस को काफी इंतजार है। इस बहुचर्चित मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने विराट कोहली की टीम इंडिया को चेतावनी दी है। सरफारज ने कोहली की टीम की तारीफ तो की लेकिन यूएई की परिस्थितियों में खेलने का  अपनी टीम को ज्यादा अनुभव होने की बात कहते हुए पाकिस्तान का पलड़ा भारी बताया है।

सरफराज ने डॉन से कहा, 'हमारी टीम को यूएई की परिस्थितियों में खेलने का अपेक्षाकृत ज्यादा अनुभव है इसलिए वे अपने इस अनुभव का फायदा एशिया कप में भारत के खिलाफ उठाने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर, कुल मिलाकर देखें तो विराट कोहली की टीम कहीं ज्यादा मजबूत और अनुभवी है।'

19 सितंबर को होने वाले एशिया कप के इस मुकाबले के लिए जहां पाकिस्तानी टीम को दो दिन का विश्राम मिलेगा तो वहीं भारतीय चीम को एक भी दिन का आराम किए बिना इस मैच में उतरना पड़ेगा। भारतीय टीम 18 सितंबर को क्वॉलिफायर टीम के खिलाफ खेलेगी। ये भारत-पाकिस्तान के बीच जून 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से पहली भिड़ंत होगी। तब पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

इससे पहले सरफराज अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के संघर्ष पर कहा था कि पाकिस्तानी टीम अपने इंग्लैंड दौरे के लिए कहीं बेहतर तैयारियां की थीं। सरफार की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2016 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी जबकि 2018 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहे।

सरफराज ने कहा, 'मेर हिसाब से पाकिस्तान की तैयारियां बेहतर थीं। अगर अपने पहले दौरे की बात करूं तो, हम टेस्ट सीरीज शुरू होने से 25 दिन पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे। हमारा 10 दिन का कैंप था और दो प्रैक्टिस मैच खेले थे, जिसने हमें काफी मदद की।'    

सरफराज ने कहा, 'मैंने दो बार इंग्लैंड का दौरा किया और दोनों ही बार टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेरे हिसाब से, जो भी एशियाई टीम इंग्लैंड का दौरा करती है, संघर्ष करती है। भारत इससे अलग नहीं है क्योंकि परिस्थितियां बहुत मुश्किल हैं।'

Open in app