पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बन गए सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले कप्तान

पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ये उपलब्धि हासिल की।

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2022 09:47 AM2022-06-09T09:47:47+5:302022-06-09T09:59:52+5:30

PAK vs WI: Babar Azam breaks Virat Kohli record to become fastest 1000 run scorer as ODI captain | पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बन गए सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले कप्तान

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली के बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 वनडे रन के रिकॉर्ड को बाबर आजम ने तोड़ा।कोहली ने बतौर कप्तान 17 पारियों में 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था।बाबर आजम ने 13वीं पारी में ही ये उपलब्धि हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में किया कमाल।

मुल्तान: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एकदिवसीय कप्तान के रूप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम ने बुधवार (8 जून) को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में निकोलस पूरन के नेतृत्व में खेल रही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान ये शानदार उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने इससे पहले जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे तेजी से बतौर कप्तान 1000 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने बतौर कप्तान अपनी 17वीं पारी में यह कारनामा किया था। ​​बुधवार के मैच से पहले बाबर को कोहली को पीछे छोड़ने के लिए 98 रन चाहिए थे और ऐसा करने के लिए उनके पास चार पारियां थीं। हालांकि, बाबर ने पहले ही वनडे में कोहली को पीछे छोड़ दिया।

पाकिस्तान के एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में 27 साल के बाबर आजम ने 13 पारियों में 91.36 की औसत और 103.71 की स्ट्राइक रेट से 1005 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर ने 107 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 103 रन बनाए। इसकी बदौलत पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत मिली। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार खुशदिल शाह को गया जिन्होंने दबाव में 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए।

लाहौर में जन्मे बाबर आजम वर्तमान में ODI और T20I दोनों में नंबर-1 रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। 87 एकदिवसीय मैचों में बाबर ने अभी तक 59.78 की औसत से 4364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.42 रहा है। उनके नाम वनडे में 17 शतक और 18 अर्धशतक भी हैं।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 जून को और फिर तीसरा मैच 12 जून को खेला जाएगा। ये सभी मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रहे हैं।

Open in app