पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट मैच खेलेगी श्रीलंकाई टीम, इन 16 खिलाड़ियों टीम में किया शामिल

श्रीलंका टीम टेस्ट सीरीज से पहले इस साल पाकिस्तान दौरे पर तीन वनडे मैचों की श्रृंखला हार गई थी, लेकिन तीन टी20 मैच जीते थे।

By भाषा | Published: November 29, 2019 5:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने आखिरी घरेलू श्रृंखला मार्च 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।पाकिस्तान में एक दशक से भी अधिक समय बाद ये टेस्ट खेले जा रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका ने पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल को टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान में एक दशक से भी अधिक समय बाद ये टेस्ट खेले जा रहे हैं। श्रीलंका की 16 सदस्यीय टीम के आधे सदस्यों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।

श्रीलंका तीन वनडे मैचों की श्रृंखला हार गया, लेकिन तीन टी20 मैच जीते थे। पाकिस्तान ने आखिरी घरेलू श्रृंखला मार्च 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। उस समय श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था। पहला टेस्ट 11 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाना है।

श्रीलंकाई टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशाडा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कुशल परेरा, लाहिरू तिरिमन्ने, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरूवान परेरा, लसिथ एम्बुलडेनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कासुन रजीता, लक्षण संदाकन।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेटदिनेश चांदीमलपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डदिमुथ करुणारत्ने

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या