Pak vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रद्द, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों को तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 की बराबरी के बाद ट्रॉफी को साझा करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: November 12, 2018 11:44 AM2018-11-12T11:44:03+5:302018-11-12T11:44:03+5:30

Pak vs NZ: Pakistan shares series with New Zealand as rain ends 3rd ODI | Pak vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रद्द, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

googleNewsNext

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों को तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 की बराबरी के बाद ट्रॉफी को साझा करना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया था, लेकिन दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।

दूसरी पारी में हो पाया सिर्फ 6.5 ओवर का खेल

तीसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 6.5 ओवर के खेल के बाद बारिश आ गई और फिर उसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड की टीम 6.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 35 रन बना पाई थी।

कोलिन मुनरो खाता भी नहीं खोल पाए

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और कोलिन मुनरो खाता भी नहीं खोल पाए। मुनरो को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद जॉर्ज वर्कर (18*) और हेनरी निकोल्स (15*) ने टीम को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। केन विलियमसन के नहीं खेलने के कारण आज टॉम लैथम कीवी टीम के कप्तान थे।

शतक से चूके बाबर आजम

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फखर जमान (65) व मोहम्मद हफीज (19) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। हफीज के आउट होने के बाद फखर ने बाबर आजम (92) के साथ मिलकर पारी को संभाला। 23वें ओवर में फखर के आउट होने के बाद बाबर आजम ने हैरिस सोहेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन अपना शतक लगाने से चूक गए। 

पाकिस्तान के लिए हैरिस सोहेल ने 60, शोएब मलिक ने 18, आसिफ अली ने 9, फहीम अशरफ ने 5, हसन अली 2 और सरफराज अहमद ने नाबाद एक रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से लोकी फर्ग्युसन ने पांच विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक सफलता मिली।

फर्ग्युसन मैन ऑफ द मैच, शाहीन मैन ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन को मैच में 45 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को तीन मैचों में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। दोनों टीमों के बीच 16 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

Open in app