PAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score: मुल्तान में जादू, टेस्ट इतिहास में पहली बार?, 500 रन बनाकर पारी से हार, पाकिस्तान में संभव!, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

PAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score:टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का बुरा दौर जारी है। लगातार छठी हार है। पिछले 9 टेस्ट में घरेलू मैदान पर सातवीं हार है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 11, 2024 12:34 IST2024-10-11T12:23:56+5:302024-10-11T12:34:14+5:30

PAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score Magic in Multan England beats Pakistan by an innings and 47 runs, takes 1-0 lead first time history lost by an innings scoring 500-plus  | PAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score: मुल्तान में जादू, टेस्ट इतिहास में पहली बार?, 500 रन बनाकर पारी से हार, पाकिस्तान में संभव!, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

photo-ani

googleNewsNext
HighlightsPAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score: 500 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद पारी से हार गई है। PAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score: पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से मात दी।PAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score: तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया।

PAK vs ENG, 1st Test Day 5 LIVE score: इंग्लैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया और घर में घुसकर पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से मात दी। तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। सीरीज का दूसरा मैच 15-19 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है कि कोई टीम पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद पारी से हार गई है। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का बुरा दौर जारी है। इस प्रारूप में उनकी लगातार छठी हार है। पिछले 9 टेस्ट में घरेलू मैदान पर सातवीं हार है। ऐसी पिच पर बॉलर बेबस नजर आए। गेंदबाजों को बिल्कुल भी कुछ खास नहीं मिला।

   

टॉस हारने और डेढ़ दिन से अधिक समय तक मैदान पर रहने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज के बाद गेंदबाज ने दमखम दिखाया। हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के करियर के सर्वोच्च 262 रनों की बदौलत अंग्रेजों ने बोर्ड पर 823 रन बनाकर सभी प्रकार के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

 
Open in app