पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की क्रिकेटर 'मोहम्मद इरफान' की मौत की घोषणा, जानिए क्या है सच्चाई

खुद मोहम्मद इरफान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह एक दम ठीक हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 22, 2020 10:26 AM

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तानी गेंदबाज की मौत की अफवाह।इरफान ने खुद किया अफवाह को खारिज।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की कार दुर्घटना में मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह तेजी से चारों ओर फैल गई। आलम ये रहा कि खुद इस बॉलर को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इसका खंडन करना पड़ा।

इरफान ने लिखा, "कुछ सोशल मीडिया आउटलेट एक कार दुर्घटना में मेरी मौत के बारे में निराधार फर्जी खबरें फैला रहे हैं। इसने मेरे परिवार और दोस्तों को विचलित कर दिया है और मुझे इस पर बेतहाशा फोन कॉल आ रहे हैं। कृपया ऐसी चीजों से परहेज करें। कोई दुर्घटना नहीं हुई और मैं ठीक हूं।"

प्रदर्शन पर एक नजर: 38 वर्षीय मोहम्मद इरफान ने सितंबर 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। 7 फीट 1 इंच कद वाले इस लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ने 4 टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इरफान 60 वनडे में 4.91 की इकॉनमी के साथ 83, जबकि 22 टी20 मैचों में 16 शिकार कर चुके हैं।

बधिर क्रिकेटर की हुई थी मौत: गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार (21 जून) को पेट में संक्रमण के चलते बधिर क्रिकेटर मोहम्मद इरफान की मौत की घोषणा की थी। पूर्व क्रिकेटर इरफान ने पाकिस्तान के लिए 12 मैच खेले थे। माना जा रहा है कि फैंस के बीच इसकी वजह से भ्रम की स्थिति बनी है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डट्विटरसोशल मीडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या