टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सिर्फ 1 तेज गेंजबाज के लिए जगह है खाली, कोहली ने किया खुलासा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘तीन तेज गेंदबाजों के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी इस स्थान के दावेदार हैं। इस स्थिति में होना अच्छा है क्योंकि सभी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।’’

By भाषा | Published: December 5, 2019 03:58 PM2019-12-05T15:58:26+5:302019-12-05T15:58:26+5:30

Only one spot open in pace attack for T20 WC, says virat Kohli | टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सिर्फ 1 तेज गेंजबाज के लिए जगह है खाली, कोहली ने किया खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सिर्फ 1 तेज गेंजबाज के लिए जगह है खाली, कोहली ने किया खुलासा

googleNewsNext
Highlightsटी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सिर्फ एक स्थान भरा जाना बाकी है।कोहली ने संकेत दिया कि बुमराह, भुवनेश्वर और शमी का टीम में जगह बनाना लगभग तय है।

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तानविराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सिर्फ एक स्थान भरा जाना बाकी है। कोहली ने इस तरह संकेत दिया कि तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का टीम में जगह बनाना लगभग तय है।

शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कोहली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेशक मुकाबला एक स्थान के लिए है और मुझे लगता है कि तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और यह देखना रोमांचक होगा कि निष्कर्ष क्या निकलता है।’’

तेज गेंदबाजी विभाग में कई विकल्पों की मौजूदगी पर कोहली ने कहा कि एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए अच्छा है। कोहली ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि यह हमारे लिए कोई समस्या है (काफी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी)। मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर) और (जसप्रीत) बुमराह अनुभवी खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है। दीपक (चाहर) ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मोहम्मद शमी वापसी कर रहा है और काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। अगर वह लय में आ जाए और टी20 क्रिकेट के लिए जरूरी चीजों पर काम करे तो आस्ट्रेलिया जैसी जगह पर वह बेहद उपयोगी होगा, विशेषकर नई गेंद से विकेट हासिल करने की क्षमता के कारण। उसके पास यार्कर फेंकने के लिए पर्याप्त गति है।’’

टी20 प्रारूप में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत लग रहा है। शमी ने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था जबकि भुवनेश्वर मांसपेशियों की समस्या से उबरकर वापसी कर रहे हैं। भुवनेश्वर ने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबिया में खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करने वाले चाहर भी अपना दावा मजबूत किया है।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘तीन तेज गेंदबाजों के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी इस स्थान के दावेदार हैं। इस स्थिति में होना अच्छा है क्योंकि सभी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।’’

Open in app