'मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों में सिर्फ कोहली ही लीजैंड बनने लायक', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया कारण

पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि मौजूदा दौर में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का स्तर काफी गिर गया है।

By भाषा | Published: February 8, 2020 01:34 PM2020-02-08T13:34:37+5:302020-02-08T13:34:37+5:30

Only batsman in current generation destined to be legend, Moin Khan picks India batsman as modern-day great | 'मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों में सिर्फ कोहली ही लीजैंड बनने लायक', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया कारण

'मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों में सिर्फ कोहली ही लीजैंड बनने लायक', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया कारण

googleNewsNext
Highlightsमोईन खान का मानना है कि विराट कोहली कई रिकॉर्ड तोड़कर लीजैंड बन सकते हैं।मोइन ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया। इसकी शुरुआत गांगुली ने की थी।

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा पीढ़ी के बल्लेबाजों में अकेले हैं जो कई रिकॉर्ड तोड़कर लीजैंड बन सकते हैं। पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि मौजूदा दौर में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का स्तर काफी गिर गया है।

उन्होंने जीटीवी न्यूज से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोहली मौजूदा पीढ़ी के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो कई रिकॉर्ड तोड़कर एक लीजैंड बन सकते हैं।’’ उन्होंने पाकिस्तानी टीम के क्रिकेटरों पर निराशा जताते हुए कहा, ‘‘मौजूदा पाकिस्तानी टीम में 80 और 90 के दशक जैसे मैच विनर नहीं है। हमारे समय में कई मैच विनर होते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया। इसकी शुरुआत सौरव गांगुली ने की थी। यही वजह है कि भारत ने इतने बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं और उनकी बेंच स्ट्रेंथ भी जबर्दस्त है।’’

Open in app