आज ही के दिन सुनील गावस्कर की धीमी बैटिंग ने फैंस को था चौंकाया, 174 गेंदों में बनाए थे सिर्फ 36 रन

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने आज ही के दिन 1975 के वर्ल्ड कप में 174 गेंदों पर सिर्फ 36 रन ही बनाए थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 7, 2018 12:25 PM2018-06-07T12:25:23+5:302018-06-07T12:25:23+5:30

On 07th June 1975, Sunil Gavaskar scored 36 off 174 balls vs England in world cup | आज ही के दिन सुनील गावस्कर की धीमी बैटिंग ने फैंस को था चौंकाया, 174 गेंदों में बनाए थे सिर्फ 36 रन

सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों में बनाए थे 36 रन

googleNewsNext

नई दिल्ली, 07 जून: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने आज ही के दिन, यानी कि 07 जून 1975 को एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। गावस्कर ने आज ही के दिन 43 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे पहले मैच में 174 गेंदों में 20.68 के स्ट्राइक रेट से महज 36 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

गावस्कर की इस धीमी पारी की वजह से उस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 202 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारियों में शामिल गावस्कर की इस पारी की चर्चा हमेशा होती रहेगी।

गावस्कर ने बनाया था अनचाहा रिकॉर्ड, 174 गेंदों में बनाए थे सिर्फ 36 रन

क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे पहला मैच 07 जून 1975 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 60 ओवर में 4 विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इंग्लैंड के लिए डेनिस ऐमिस ने 137, कीथ फ्लेचर ने 68 और क्रिस ओल्ड ने 50 रन की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से आबिद अली ने 12 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट झटके। 

इसके जवाब में भारतीय टीम 60 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और मैच 202 रन के बड़े अंतर से गंवा बैठी। सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों में 36 नाबाद रन की बेहद धीमी पारी खेली। इसके अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ ने 59 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाए।

जिस मैच में गावस्कर ने महज 20.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए उसी मैच में इंग्लैंड के लिए डेनिस ऐमिस ने 93.19 के स्ट्राइक रेट से 147 गेंदों में 137 रन की जोरदार पारी खेली थी। यही नहीं क्रिस ओल्ड ने तो महज 30 गेंदों में 170 के स्ट्राइक रेट से 51 रन ठोक दिए थे।

भारत उस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच, ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ ही जीत सका और पांचवें स्थान पर रहा। रोचक बात ये है कि जिस दिन गावस्कर ने अपनी धीमी बैटिंग से रिकॉर्ड बनाया उसी दिन ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के ग्लैन टर्नर ने 201 गेंदों पर 171 रन की तूफानी खेली थी।

Open in app