ODI World Cup: भारत के पुछल्ले खिलाड़ी बल्लेबाजी करने में फुस्स, बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सका केएल राहुल, वसीम अकरम ने कहा-विश्व कप फाइनल में हार की मुख्य वजह

ODI World Cup: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाये जिसमें राहुल ने 107 गेंद में 66 रन बनाये जिसमें एक ही चौका शामिल था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2023 4:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देमध्यक्रम को ‘करो या मरो’ की सोच के साथ खेलना चाहिये था।मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था।जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और उसे जोखिम लिये बिना टिककर खेलना था।

ODI World Cup: पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम का मानना है कि भारत के पुछल्ले खिलाड़ियों की लंबी सूची होने से केएल राहुल बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सका और विश्व कप फाइनल में भारत की हार का यह भी एक कारण रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाये जिसमें राहुल ने 107 गेंद में 66 रन बनाये जिसमें एक ही चौका शामिल था।

अकरम ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘अगर मुझे कोई एक कारण चुनना हो तो मुझे लगता है कि मध्यक्रम को ‘करो या मरो’ की सोच के साथ खेलना चाहिये था। मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था। जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और उसे जोखिम लिये बिना टिककर खेलना था।’

फाइनल में भारत को हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खली जो मध्यक्रम को संतुलन देते हैं। अकरम ने कहा ,‘हार्दिक टीम में होता तो राहुल जोखिम ले सकता था। अगर उसने जोखिम लिया होता और आउट हो जाता तो भी लोग उसकी आलोचना करते।’ उन्होंने कहा ,‘भारत ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाये होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती।’

उन्होंने तेजी से शुरुआत देने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा ,‘उसने पूरे विश्व कप में ऐसे ही खेला । पूरे टूर्नामेंट में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। वह 50 के भीतर आउट होता रहा लेकिन टीम को तेज शुरुआत दी।

फाइनल में भी उसने ऐसा किया तो लोग शिकायत करने लगे।’ अकरम ने कहा ,‘वह स्पिन को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। वह फाइनल में मैक्सवेल का शिकार हो गए लेकिन मुझे लगता है कि रोहित ने अच्छा खेला और उसे इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है।’ 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपटीम इंडियाजसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमीमोहम्मद सिराजरवींंद्र जडेजाकेएल राहुलवसीम अकरम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या