NZ vs SL: 'टाइम आउट' विवाद के बाद, केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट ने एंजेलो मैथ्यूज से हेलमेट की स्ट्रिप चेक करने के लिए कहा, देखें वीडियो

गुरुवार को खेले जा रहे न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका विश्वकप मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बल्लेबाजी करने आए मैथ्यूज से सबसे पहले यही बात कही कि आप अपनी हेलमेट की स्ट्रिप चेक कर लीजिए।

By रुस्तम राणा | Published: November 9, 2023 05:42 PM2023-11-09T17:42:00+5:302023-11-09T17:42:00+5:30

NZ vs SL: After 'time out' controversy, Kane Williamson and Trent Boult ask Angelo Mathews to check helmet strip, watch video | NZ vs SL: 'टाइम आउट' विवाद के बाद, केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट ने एंजेलो मैथ्यूज से हेलमेट की स्ट्रिप चेक करने के लिए कहा, देखें वीडियो

NZ vs SL: 'टाइम आउट' विवाद के बाद, केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट ने एंजेलो मैथ्यूज से हेलमेट की स्ट्रिप चेक करने के लिए कहा, देखें वीडियो

googleNewsNext
Highlightsमैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के दौरान 'टाइम आउट' पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बनने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैंन्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका विश्वकप मैच के दौरान केन विलियम्सन और बोल्ट ने मैथ्यूज से सबसे पहले हेलमेट की स्ट्रिप चेक करने को कहा इस पर मैथ्यूज मुस्कराते हुए अपना सिर हिलाकर जवाब देते हैं हां

NZ vs SL, CWC 2023: श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच के दौरान 'टाइम आउट' पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बनने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच गुरुवार को खेले जा रहे न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका विश्वकप मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बल्लेबाजी करने आए मैथ्यूज से सबसे पहले यही बात कही कि आप अपनी हेलमेट की स्ट्रिप चेक कर लीजिए। इस पर मैथ्यूज मुस्कराते हुए अपना सिर हिलाकर जवाब देते हैं हां। दरअसल, मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स का मानना है कि वे उनसे अपने हेलमेट का पट्टा जांचने के लिए कह रहे थे। 

वहीं टाइम आउट की इस घटना ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस को छेड़ दिया है। विशेषज्ञ और प्रशंसक 'क्रिकेट की भावना' की चर्चा को लेकर अलग हो गए। मैथ्यूज समय पर क्रीज पर पहुंच गए लेकिन हेलमेट का पट्टा टूटने के कारण वह अपनी पहली गेंद का सामना करने के लिए तय समय पर तैयार नहीं हो सके। इस पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की अपील के बाद अंपायरों के पास उन्हें 'टाइम आउट' देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। 

वहीं आज हो रहे मैच पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने तीन विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश में गुरुवार को श्रीलंका की आधी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। श्रीलंका की पूरी टीम 46.4 ओवर में कुल 171 रनों पर सिमट गई है। न्यूजीलैंड ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और बेंगलुरु में कुसल परेरा ने सर्वाधिक 51 रनों की आक्रामक पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन, मिचेल सेंटनर और रचिन रवींद्र ने दो-दो सफलताएं अर्जित की हैं तो वहीं टिम साउदी को एक विकेट मिला है। 

Open in app