NZ vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड 190 को रन से हराया, मिला था 358 का लक्ष्य

By संदीप दाहिमा | Updated: November 2, 2023 11:29 IST2023-11-01T11:48:45+5:302023-11-02T11:29:47+5:30

NZ vs SA Live New Zealand vs South Africa Live Score World Cup 2023 Match MCA Stadium Pune live updates | NZ vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड 190 को रन से हराया, मिला था 358 का लक्ष्य

New Zealand vs South Africa Live Score

Highlightsन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, पुणे में टक्करNZ vs SA Live Score: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोरकार्ड, वर्ल्ड कप का 32वां मैचपुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लाइव मैच, न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव अपडेटवर्ल्ड कप का 32वां मैच, एमसीए स्टेडियम पुणे में दोपहर 2 बजे से, देखें लाइव स्कोर

NZvsSA ICC World Cup 2023:  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 32वां मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि टॉम लेथम का ये फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड 167 पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर 190 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। ये हार न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

357 के जवाब में न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। कॉन्वे ने 2, यंग ने 33, रचिन रवींद्र ने 9, डेरियल मिचेल ने 24, लेथम ने 4, सैंटनर ने 7 रन बनाए। मार्के यानसेन ने 3 और केशव महाराज ने 4 विकेट लिए। 

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने जीवनदान का फायदा उठाकर शतक जमाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया। डिकॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और तीन चौकों की मदद से 114 रन बनाए। डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। इनके अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर चार छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली। 

South Africa Playing 11 : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

New Zealand Playing 11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

01 Nov, 23 : 09:17 PM

NZvsSA Live Cricket Score: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड 190 को रन से हराया


357 के जवाब में न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। कॉन्वे ने 2, यंग ने 33, रचिन रवींद्र ने 9, डेरियल मिचेल ने 24, लेथम ने 4, सैंटनर ने 7 रन बनाए। मार्के यानसेन ने 3 और केशव महाराज ने 4 विकेट लिए। 

#NZvsSA #ICCWorldCup2023 #LiveCricketScore #CWC23 #NZvsSALiveScore

01 Nov, 23 : 08:27 PM

01 Nov, 23 : 08:03 PM

01 Nov, 23 : 07:20 PM

NZvsSA Live Cricket Score: न्यूजीलैंड के 3 विकेट 56 रन पर गिरे


डिकॉक और वान दर दुसें के शतक और मिलर की फिफ्टी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 358 का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। न्यूजीलैंड के 3 विकेट 56 रन पर गिर गए। कॉन्वे ने 2, यंग ने 33 और रचिन रवींद्र ने 9 रन बनाए। 

#NZvsSA #ICCWorldCup2023 #LiveCricketScore #CWC23 #NZvsSALiveScore

01 Nov, 23 : 07:15 PM

01 Nov, 23 : 06:50 PM

मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के मैच में दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। उन्हें दक्षिण अफ्रीका की पारी में 27वें ओवर में चोट लगी। वह अपने छठे ओवर की तीन गेंद डाल चुके थे जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान से चले गए।

न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन ने उनकी हैमस्ट्रिंग में पट्टी बांधी लेकिन वह गेंदबाजी जारी नहीं रख सके। न्यूजीलैंड टीम ने एक्स पर लिखा कि हेनरी के दाहिने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और आगे जांच के बाद वह इस समय मैदान पर नहीं उतरेंगे।

अभी यह पता नहीं है कि जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी कर पायेंगे या नहीं। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन , मार्क चैपमैन और केन विलियमसन भी चोट के कारण बाहर हैं। हेनरी अभी तक सात मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।

01 Nov, 23 : 06:29 PM

डिकॉक और डुसेन के शतक, दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट पर 357 रन

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने जीवनदान का फायदा उठाकर शतक जमाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया। डिकॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और तीन चौकों की मदद से 114 रन बनाए।

डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। इनके अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर चार छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 119 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 77 रन देकर दो विकेट लिए।

01 Nov, 23 : 06:20 PM

01 Nov, 23 : 06:10 PM

दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट पर 357 रन

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीसी वनडे विश्व कप में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 357 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक (114) और रासी वान डर डुसेन (133) ने शतक लगाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 77 रन देकर दो विकेट लिए।

01 Nov, 23 : 05:57 PM

01 Nov, 23 : 05:57 PM

NZvsSA Live Cricket Score: न्यूजीलैंड को मिला 358 का लक्ष्य


पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 32वां मैच खेला जा रहा है।  डिकॉक और वान दर दुसें के शतक और मिलर की फिफ्टी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 358 का लक्ष्य दिया। 

#NZvsSA #ICCWorldCup2023 #LiveCricketScore #CWC23 #NZvsSALiveScore

01 Nov, 23 : 05:43 PM

01 Nov, 23 : 05:19 PM

वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:

256* - जेपी डुमिनी और डीए मिलर बनाम ZIM, हैमिल्टन, 2015

247 - एचएम अमला और एफ डु प्लेसिस बनाम आईआरई, कैनबरा, 2015

221 - एचएम अमला और एबी डिविलियर्स बनाम एनईटीएच, मोहाली, 2011

204 - डी कॉक और एचई वैन डेर डुसेन बनाम एसएल, दिल्ली 2023

200 - डी कॉक और एचई वैन डेर डुसेन बनाम न्यूजीलैंड, पुणे 2023*

01 Nov, 23 : 05:10 PM

01 Nov, 23 : 04:58 PM

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे शतक:

27- हाशिम अमला

25- एबी डिविलियर्स

21 - क्विंटन डी कॉक*

21 - हर्शल गिब्स

17 - जैक्स कैलिस

01 Nov, 23 : 04:55 PM

185* -यह एकदिवसीय विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी साझेदारी है, जो 1999 विश्व कप में बर्मिंघम में एच गिब्स और जी कर्स्टन के बीच 176 रनों की साझेदारी को पार कर...

01 Nov, 23 : 04:51 PM

Sa Vs Nz: चौथे शतक के साथ कुमार संगकारा की लिस्ट...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/icc-world-cup-quinton-de-kock-six-fourth-century-joins-kumar-sangakkaras-list-with-his-fourth-b675/

01 Nov, 23 : 04:48 PM

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक:

5 - रोहित शर्मा (2019)

4 - कुमार संगकारा (2015)

4 - क्विंटन डी कॉक (2023)*

01 Nov, 23 : 04:46 PM

NZvsSA Live Cricket Score: क्विंटन डिकॉक ने जड़ा शतक


पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 32वां मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने जड़ा विश्वकप में चौथा शतक।

#NZvsSA #ICCWorldCup2023 #LiveCricketScore #CWC23 #NZvsSALiveScore

01 Nov, 23 : 04:46 PM

 

छक्का, इस विश्व कप में क्विंटन डी कॉक का चौथा शतक...

01 Nov, 23 : 04:35 PM

ICC Men's ODI Player Rankings 2023: 16 विकेट के साथ पहले पायदान पर शाहीन...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/shaheen-afridi-icc-mens-odi-player-rankings-2023-shaheen-first-position-with-16-wickets-became-b507/

01 Nov, 23 : 04:18 PM

01 Nov, 23 : 04:18 PM

01 Nov, 23 : 04:18 PM

01 Nov, 23 : 04:18 PM

01 Nov, 23 : 04:18 PM

NZ vs SA Live Score

01 Nov, 23 : 04:17 PM

01 Nov, 23 : 04:14 PM

इस विश्व कप में एक टीम द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

15 - न्यूज़ीलैंड*

15 - दक्षिण अफ़्रीका*

13 - पाकिस्तान

12 - श्रीलंका

01 Nov, 23 : 04:13 PM

QDK 2019 रोहित शतक के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है..

01 Nov, 23 : 04:13 PM

NZ vs SA Score World Cup 2023: सबसे आगे निकले डी कॉक...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/nz-vs-sa-score-world-cup-2023-most-runs-for-south-africa-single-world-cup-edition-500-quinton-de-b507/

01 Nov, 23 : 04:08 PM

01 Nov, 23 : 04:06 PM

01 Nov, 23 : 04:05 PM

01 Nov, 23 : 04:04 PM

NZ vs SA Live Score

01 Nov, 23 : 04:03 PM

NZ vs SA Live Score

01 Nov, 23 : 04:03 PM

NZ vs SA Live Score

01 Nov, 23 : 04:02 PM

NZ vs SA Live Score

01 Nov, 23 : 04:01 PM

NZ vs SA Live Score

01 Nov, 23 : 03:40 PM

David Willey Retire 2023: 113 मैच, 853 रन और 145 विकेट...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/david-willey-to-retire-113-match-853-runs-145-wickets-from-international-cricket-after-world-cup-b507/

01 Nov, 23 : 03:33 PM

NZvsSA Live Cricket Score: क्विंटन डिकॉक ने जड़ा अर्धशतक


पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 32वां मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने जड़ा अर्धशतक। 

#NZvsSA #ICCWorldCup2023 #LiveCricketScore #CWC23 #NZvsSALiveScore

01 Nov, 23 : 02:43 PM

NZvsSA Live Cricket Score: बावुमा आउट, बोल्ट को मिली सफलता


पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 32वां मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने वाली न्यूजीलैंड को ट्रेंट बोल्ट ने पहली सफलता दिलाई। बोल्ट ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा को 38 के स्कोर पर वापस भेजा। बावुमा ने 24 रन बनाए।


#NZvsSA #ICCWorldCup2023 #LiveCricketScore #CWC23 #NZvsSALiveScore

01 Nov, 23 : 02:32 PM

न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। दोनों टीमों में एक एक बदलाव किया गया है। न्यूजीलैंड टीम में चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह टिम साउदी ने ली है, जबकि कैगिसो रबाडा को तबरेज शम्सी की जगह शामिल किया गया है।

01 Nov, 23 : 01:48 PM

फिटनेस पर फोकस, भारतीय खानसामे के साथ विश्व कप में यात्रा कर रहे हैं स्टोइनिस

अपने खानपान को लेकर काफी सजग आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस विश्व कप के दौरान पूरे भारत में अपना निजी खानसामा लेकर यात्रा कर रहे हैं ताकि उन्हें ‘लो कार्ब डाइट ’ (कम कार्बोहाइड्रेट वाला खाना) मिल सके । 34 वर्ष के स्टोइनिस कीटोजेनिक (फैट ज्यादा , कार्ब कम) डाइट पर है जिसमें प्रोटीन के साथ बेक किया हुआ ओट्स शामिल है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंच खाना बनाने में माहिर मुंबई मे जन्मे कोच वेल्टन सालडाना विश्व कप में स्टोइनिस के साथ यात्रा कर रहे हैं और आस्ट्रेलियाई टीम के किचन में उनके लिये खास खाना बनाते हैं । स्टोइनिस ने वेबसाइट के पॉडकास्ट पर कहा ,‘‘ भारत के कई खिलाड़ी ऐसा करते हैं और मुझे वहीं से यह आइडिया मिला ।

मैं अपने खानपान को लेकर काफी अनुशासित हूं ।’’ वैसे आस्ट्रेलियाई टीम के पास अपना रसोइया भी है लेकिन स्टोइनिस ने अपना निजी शेफ रखा है । रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ गार्लिक नान वह नहीं खाते । ग्लूटन फ्री बनाना ब्रेड और भुनी हुई गोभी का भर्ता खाते हैं ।

भुना हुआ बटर चिकन भी उन्हें पसंद है । ’’ स्टोइनिस इस साल आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल की सलाह पर सालडाना से मिले थे जो शिकागो और न्यूयॉर्क में कई बड़े रेस्त्रां में काम कर चुके हैं ।

01 Nov, 23 : 01:46 PM

01 Nov, 23 : 01:39 PM

01 Nov, 23 : 01:39 PM

 

लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी आए

01 Nov, 23 : 01:38 PM

01 Nov, 23 : 01:38 PM

Ind vs SL CWC ODI World Cup 2023: 6 मैच में 12 अंक लेकर सबसे आगे टीम इंडिया...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/india-vs-sri-lanka-head-to-head-icc-odi-world-cup-and-international-cricket-rohit-sharma-kusal-b507/

01 Nov, 23 : 01:35 PM

 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है

01 Nov, 23 : 01:09 PM

01 Nov, 23 : 01:09 PM

01 Nov, 23 : 12:53 PM

बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली और मुंबई में विश्व कप मैचों के दौरान आतिशबाजी नहीं

बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण इन दोनों शहरों में विश्व कप मैचों के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगा दी है। दिल्ली में एक ही मैच बचा है जब छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने होंगे। मुंबई में दो और सात नवंबर को लीग मैच और 15 नवंबर को सेमीफाइनल होना है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा ,‘बीसीसीआई पर्यावरण से जुड़े मसलों को लेकर काफी संवेदनशील है। हमने आईसीसी से बात की है और मुंबई में कोई आतिशबाजी नहीं होगी।’ उन्होंने कहा ,‘बोर्ड हमेशा प्रशंसकों और हितधारकों के हित को सर्वोपरि रखता है।

बीसीसीआई का मानना है कि मुंबई और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है। हम चाहते हैं कि विश्व कप का जश्न त्योहार की तरह मनाया जाये लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता से हम हट नहीं सकते।’

दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 था जो बदतर की श्रेणी में आता है। बंबई उच्च न्यायालय ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुंबई में एक्यूआई के गिरते स्तर पर चिंता जताई थी। 

01 Nov, 23 : 12:37 PM

PAK VS BAN ICC World Cup 2023: पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के दौरान हंगामा...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/pak-vs-ban-icc-world-cup-2023-four-detained-for-waving-palestinian-flag-during-pak-bangladesh-match-b507/

01 Nov, 23 : 12:37 PM

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल फिरे दिखे एक साथ...

https://www.lokmatnews.in/weird/shubman-gill-and-sara-tendulkar-seen-together-again-at-jio-world-plaza-red-carpet-watch-video-b674/

01 Nov, 23 : 12:35 PM

न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में प्रवेश के प्रबल दावेदारों में से हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में जीतने वाली टीम अंतिम चार में कदम रखेगी, जबकि हारने वाली टीम को सेमीफाइनल में टेबल-टॉपर का सामना करना पड़ सकता है।

01 Nov, 23 : 12:27 PM

कोलकाता में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के दौरान फलस्तीनी झंडा लहराने पर चार लोग हिरासत में लिए गए

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान फलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक चारों को मैदान पुलिस थाने में अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुरुआती पूछताछ के बाद चारों मैदान पुलिस थाने से चले गए हैं। वे बेल्ली, इकबालपोर और कराया पुलिस थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। ’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें गेट संख्या छह और ब्लॉक जी1 के पास फलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में हिरासत में लिया था। ईडन गार्डन्स में तैनात पुलिसकर्मी पहले तो समझ ही नहीं पाए कि प्रदर्शनकारी क्या कर रहे हैं। फिर हिरासत में लिए जाने से पहले उन्होंने फलस्तीन का झंडा लहराया। लेकिन उन्होंने कोई नारा नहीं लगाया।’’

01 Nov, 23 : 12:25 PM

U-19 One-Day Challenger Trophy squads announced: 3 से 9 नवंबर तक अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/u-19-one-day-challenger-trophy-squads-announced-full-list-of-players-schedule-dates-venues-b507/

01 Nov, 23 : 12:03 PM

NZ vs SA Live Score

कौन मारेगा बाजी

इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर होने के कारण संपूर्ण पैकेज हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास अगर पावर हिटर हेनरिच क्लासेन हैं तो न्यूजीलैंड के पास जिम्मी नीशाम हैं। डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिये एक्स फैक्टर हैं तो डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं। एडेन मार्कराम की तुलना ग्लेन फिलिप्स से हो सकती है क्योंकि शानदार बल्लेबाज होने के साथ दोनों उम्दा स्पिनर भी हैं।

दोनों कप्तानों तेम्बा बावुमा और टॉम लाथम में भी विरोधी आक्रमण को नेस्तनाबूद करने का माद्दा है। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका को कैगिसो रबाडा के फिट होने की उम्मीद होगी जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके थे। रबाडा की मौजूदगी ही विरोधी टीम को भयभीत करने के लिये काफी है।

उनके होने से गेराल्ड कोत्जी और मार्को जेनसन जैसे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। दक्षिण अफ्रीका के पास बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शम्सी प्लेयर आफ द मैच रहे थे। वैसे न्यूजीलैंड ने कुलदीप यादव को बखूबी खेला था तो चिंता की बात नहीं है।

01 Nov, 23 : 12:03 PM

NZ vs SA Live Score

कौन मारेगा बाजी

ऐसे में एक पराजय से अफगानिस्तान (छह अंक) और पाकिस्तान (चार अंक) के रास्ते खुल सकते हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका (छह मैचों में दस अंक) के जीतने पर 12 अंक हो जायेंगे और वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के इस मैदान पर स्पिनरों को काफी मदद मिली है और इसी के दम पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका पर सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

बल्लेबाजों में यह मुकाबला अनुभव और युवा जोश का भी है। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकॉक तीन शतक समेत 431 रन बना चुके हैं। वहीं युवा रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिये 406 रन बना लिये हैं जिनके पास सचिन तेंदुलकर सा प्रवाह और राहुल द्रविड़ सरीखी दृढता है। उनके हवाई शॉट देखने लायक होते हैं।

01 Nov, 23 : 12:02 PM

NZ vs SA Live Score

सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के मैच में आमने सामने होंगी तो यह दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला होगा । मौजूदा विश्व कप के अधिकांश मुकाबले एकतरफा रहे हैं लेकिन अगर दो करीबी मुकाबले चुने जाएं तो चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत और न्यूजीलैंड तथा आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया रोमांचक मैच था।

जिसमें 388 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम पांच रन पीछे रह गई। दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश की दावेदार हैं और अगर बल्लेबाज चल निकले तो यह रोमांचक मैच होगा। न्यूजीलैंड के छह मैचों में आठ अंक है । लगातार चार जीत के बाद धर्मशाला में नतीजे उसकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे।

01 Nov, 23 : 12:02 PM

NZ vs SA Live Score

कौन मारेगा बाजी

आईसीसी विश्व कप 2023 में जहां तेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं टॉम लैथम न्यूजीलैंड का नेतृत्व कर रहे हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं और 1 हारा है।

न्यूजीलैंड के 8 अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक हैं। अगर हम एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के आमने-सामने के रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो दोनों टीमों ने 1992 के बाद से एक-दूसरे के साथ 71 एकदिवसीय मैच खेले हैं। प्रोटियाज़ ने 41 गेम जीतकर बढ़त हासिल की है, जबकि ब्लैककैप्स ने 25 मैच जीते हैं। 5 गेम बिना किसी नतीजे के ख़त्म हुए।

01 Nov, 23 : 12:01 PM

Playing 11

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी।

01 Nov, 23 : 12:01 PM

NZ vs SA Live Score: कौन मारेगा बाजी, सेमीफाइनल पर नजर, जानें प्लेइंग इलेवन और शेयडूल, कहां देखें लाइव मैच

NZ vs SA CWC ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच कल कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। महाराष्ट्र के पुणे में मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड की टीम 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मैच डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में लगातार दो मैच हार चुकी है। पहले भारत ने फिर ऑस्ट्रेलिया ने हराया। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने आगामी मैच में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। मुकाबला 1 नवंबर को खेला जाना है। पुणे में एमसीए स्टेडियम में होगा। मैच दोपहर दो बजे से होगा।

01 Nov, 23 : 11:59 AM

NZ vs SA Live Score

#NZvsSA #CWC23 #WorldCup2023 #LiveScore #Pune #NewZealandvsSouthAfrica #NZvSA

01 Nov, 23 : 11:56 AM

NZ vs SA CWC ODI World Cup 2023: कांटे की टक्कर...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/nz-vs-sa-cwc-odi-world-cup-2023-head-to-head-records-in-odis-played-71-odis-since-1992-proteas-b507/

01 Nov, 23 : 11:55 AM

NZ vs SA Live Score

01 Nov, 23 : 11:53 AM

NZ vs SA Live Score

#NZvsSA #CWC23 #WorldCup2023 #LiveScore #Pune #NewZealandvsSouthAfrica #NZvSA

01 Nov, 23 : 11:53 AM

NZ vs SA Live Score

#NZvsSA #CWC23 #WorldCup2023 #LiveScore #Pune #NewZealandvsSouthAfrica #NZvSA

01 Nov, 23 : 11:52 AM

NZ vs SA Live Score

#NZvsSA #CWC23 #WorldCup2023 #LiveScore #Pune #NewZealandvsSouthAfrica #NZvSA

Open in app