NZ vs BAN: बांग्लादेश टीम 126 रन पर आउट, चार बल्लेबाज सातवें ओवर में 11 रन पर लौटे, न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लाथम ने अकेले बनाए 252 रन

NZ vs BAN: ट्रेंट बोल्ट के 300 टेस्ट विकेट पूरे हो गए हैं और यह कमाल करने वाले वह रिचर्ड हेडली, डेनियल विटोरी और टिम साउदी के बाद न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2022 02:31 PM2022-01-10T14:31:34+5:302022-01-10T14:33:36+5:30

NZ vs BAN Tom Latham 252 runs 373 balls 34 fours 2 sixes BAN 126 trail by 395 runs | NZ vs BAN: बांग्लादेश टीम 126 रन पर आउट, चार बल्लेबाज सातवें ओवर में 11 रन पर लौटे, न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लाथम ने अकेले बनाए 252 रन

बांग्लादेश के चार बल्लेबाज सातवें ओवर में 11 रन पर आउट हो गए थे। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने पहली पारी छह विकेट पर 521 रन पर घोषित की। ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट निकाले।बांग्लादेश टीम 126 रन पर आउट हो गई।

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में बुरा हाल कर दिया। बांग्लादेश पहला टेस्ट जीत चुका है। लाथम और कोंवे की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी छह विकेट पर 521 रन पर घोषित की। ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट निकाले।

टॉम लाथम के 252 रन, डेवोन कोंवे के शतक और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। बोल्ट ने 43 रन देकर पांच विकेट लिये जिसकी वजह से बांग्लादेश टीम 126 रन पर आउट हो गई।

बोल्ट के 300 टेस्ट विकेट पूरे हो गए हैं और यह कमाल करने वाले वह रिचर्ड हेडली, डेनियल विटोरी और टिम साउदी के बाद न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए। बांग्लादेश के चार बल्लेबाज सातवें ओवर में 11 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद यासिर अली ने पहला अर्धशतक जमाया।

वह दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले 55 रन पर आउट हुए । लाथम ने दोहरा शतक जमाने के साथ दूसरी स्लिप में दो कैच भी लपके । उन्होंने 552 मिनट क्रीज पर रहकर 305 गेंद में 252 रन की पारी खेली और कोंवे के साथ दूसरे विकेट के लिये 215 रन जोड़े। कोंवे ने कल 99 रन बना लिये थे।

उन्होंने इबादत हुसैन की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना तीसरा शतक पूरा किया । दक्षिण अफ्रीका में जन्में खब्बू बल्लेबाज कोंवे ने पांच टेस्ट में तीन शतक और दो अर्धशतक बनाये हैं। उनके अब नौ टेस्ट पारियों में 623 रन हो गए हैं । वह 109 के स्कोर पर रन आउट हुए । उनके बाद रोस टेलर क्रीज पर आये जिनके करियर की यह आखिरी टेस्ट पारी होगी।

न्यूजीलैंड ने जिस तरह से रनों का पहाड़ लगाया है, उससे लगता नहीं कि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करनी पड़े। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये रिकॉर्ड 112 टेस्ट खेलने के डेनियन विटोरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली । टेलर 28 रन बनाकर आउट हुए और दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। अगर वह फिर बल्लेबाजी के लिये नहीं आते हैं तो उनके नाम 7683 टेस्ट रन होंगे। हेनरी निकोल्स (0) और डेरिल मिशेल (3) के विकेट भी न्यूजीलैंड ने गंवाये।

Open in app