क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद, 'टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की संभावना 90 प्रतिशत'

Cricket Australia: आर्थिक संकट से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना संकट के बीच कहा है कि उसे उम्मीद है कि इस साल के अंत में होने वाला भारतीय टीम का दौरा होगा

By भाषा | Published: May 22, 2020 11:08 AM2020-05-22T11:08:56+5:302020-05-22T11:10:46+5:30

Nine Out of 10 Chances That India tour of Australia Will Go Ahead, Says Cricket Australia | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद, 'टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की संभावना 90 प्रतिशत'

कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अक्टूबर से जनवरी के बीच करना है ऑस्ट्रेलिया का दौरा (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsआर्थिक संकट से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिाय को भारत के दौरे से प्रसारण अधिकार से 30 करोड़ डॉलर की कमाई होगीकोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने की संभावना भी कम लग रही है

मेलबर्न:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा है कि भारतीय टीम के इस साल के आखिर में चार टेस्ट की श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने की 90 प्रतिशत संभावना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी आर्थिक दबाव में है और उसे हर हालत में इस श्रृंखला की जरूरत है। इसके जरिये उसे प्रसारण अधिकार के 30 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखना पड़ रहा है। यह श्रृंखला अक्टूबर से जनवरी 2021 के बीच खेली जायेगी। रॉबर्ट्स ने न्यूज कोर से कहा,‘‘आजकल कुछ भी निश्चित नहीं है। मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना दस में से दस है लेकिन दस में से नौ जरूर है।’’

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे नहीं होने पर होगी हैरानी: केविन रॉबर्ट्स

उन्होंने कहा,‘‘अभी कुछ कह नहीं सकते कि दर्शक होंगे या नहीं। अगर भारत का दौरा नहीं होता है तो मुझे हैरानी होगी। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरुआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड जाना हैलेकिन इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का इंतजार करेगा। रॉबर्ट्स ने कहा,‘‘हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। हम देखते हैं कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा कैसा रहता है। उम्मीद है कि कोई परेशानी नहीं आयेगी।’’

दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस सकंट की वजह से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने की संभावना भी कम लग रही है जिसे 2021 में कराया जा सकता है जबकि 2021 में भारत में प्रस्तावित टी20 विश्व कप 2022 तक टल सकता है। 

Open in app