Nidahas Trophy: आंकड़ों में बांग्लादेश से पर भारी है टीम इंडिया, शाम 7 बजे से खेला जाएगा मुकाबला

Nidahas Trophy, India Vs Bangladesh, 2nd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच शाम 7 बजे से कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 8, 2018 15:12 IST2018-03-08T15:12:35+5:302018-03-08T15:12:35+5:30

Nidahas Trophy, India Vs Bangladesh, 2nd T20: Match Preview and statistical analysis | Nidahas Trophy: आंकड़ों में बांग्लादेश से पर भारी है टीम इंडिया, शाम 7 बजे से खेला जाएगा मुकाबला

Nidahas Trophy, India Vs Bangladesh, 2nd T20: Match Preview and statistical analysis

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज में आज अपने दूसरे मैच में मजबूत इरादों के साथ बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। भारत को अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7 बजे से कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-बांग्लादेश के आंकड़ें

भारत और बांग्लादेश के बीच यह छठा टी20 मैच होगा। भारत इससे पहले सभी पांच मैचों में बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहा है।  भारत ने प्रेमदास स्टेडियम में आठ टी20 मैच खेले हैं और 6 में उसे जीत मिली है। वहीं, बांग्लादेश  को यहां खेले एक मैच में जीत जबकि दूसरे में हार मिली है। बांग्लादेश ने यह दोनों मैच इस स्टेडियम में पिछले साल अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। बांग्लादेश को अपने पिछले 13 टी20 मैचों में केवल एक में जीत मिली है। बांग्लादेश को यह जीत इसी स्टेडियम में पिछले साल मिली थी जब उसने श्रीलंका को 45 रनों से हराया।

शानदार फॉर्म में टीम इंडिया के ओपनर

टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला कुछ समय से खामोश है और पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा टी20 इतिहास में 1679 रन बना चुके हैं और कोहली (1983) के बाद टी20 में दूसरे इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरे ओपनर शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं और श्रीलंका के खिलाफ प्रेमदास स्टेडियम में 90 रनों की पारी खेली थी। आंकड़ों पर गौर करे तो उन्होंने 2018 में चार टी20 मैचों में अब तक 233 रन बनाए हैं। वह केवल न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (410) और कोलिन मुनरो (396) से पीछे हैं।

निचले क्रम को करना होगा शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ रोहित को छोड़कर टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया, इसके बावजूद भारतीय टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम के मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अहम भूमिका निभानी होगी। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

शाकिब अल हसन के बिना उतरेगी बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेश की टीम की बात की जाए, तो वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से निदास ट्रॉफी टूनार्मेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस सीरीज में टीम के साथ उसके हरफनमौला बल्लेबाज शाकिब अल-हसन शामिल नहीं हैं। उनके स्थान पर महमुदुल्लाह कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे। शाकिब के न होने से भारत के पास इस मैच में जीत हासिल करने के अच्छे अवसर होंगे। बांग्लादेश के प्रदर्शन का आकलन कर पाना संभव नहीं होगा। शाकिब की अनुपस्थिति के बावजूद उसके पास तमीम इकबाल, सौम्य सरकार जैसे खिलाड़ी हैं।

टीमें (संभावित) :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेन उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत।

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्तफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, महदी हसन और लिटोन दास।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app