न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे मैच में 7 विकट से हराया, टॉम लैथम ने बनाए नाबाद 145 रन, सीरीज में 1-0 से बढ़त

न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 145 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने नॉट आउट रहते हुए 94 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की इस बड़ी साझेदारी ने न्यूजीलैंड को टीम इंडिया पर शानदार जीत दिलाई।  

By रुस्तम राणा | Published: November 25, 2022 3:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम ने दिया था मेजबान टीम को 307 रनों का बड़ा लक्ष्यन्यूजीलैंड ने लक्ष्य को आसानी से 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हालिस कियाकीवी टीम की ओर से लैथम ने 145, विलियम्सन ने बनाए 94 रन, दोनों रहे नाबाद

New Zealand vs India, 1st ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को पहले एकदिवसीय मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 307 रनों के बड़े लक्ष्य को बेहद आसानी से 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हालिस कर लिया। मेजबान टीम की ओर से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 145 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने नॉट आउट रहते हुए 94 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की इस बड़ी साझेदारी ने न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के खिलाफ शानदार जीत दिलाई।  

न्यूजीलैंड के शुरूआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज फिन एलन (22 रन) और कॉन्वे (24) जल्दी आउट हो गए। डेरिल मिचेल ने भी महज 11 रनों का योग दान दिया। लेकिन कप्तान विलियम्सन और टॉम लैथम अंत तक डटे रहे। विलियम्सन ने जहां 98 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया तो वहीं, टॉम लैथम ने 104 गेंदें खेली। उन्होंने अपनी इस बड़ी पारी में 19 चौके और 5 छक्के लगाए। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला। 

शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। जिसमें श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों में सर्वाधिक 80 रनों का योगदान दिया। जबकि कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने 72 (77 गेंद) रनों की पारी खेली। जबकि शुभमन गिल ने 50 (65) रन बनाए। सूंजू सैमसन ने 38 गेंदों में 36 रनों की पारी, जबिक वॉशिंगटन सुंदर ने महज 16 गेंदों में 37 रन नाबाद रहते हुए बनाए। 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज साउदी ने 10 ओवर में 73 रन देकर 3 विकेट लिए। फर्ग्युसन ने भी भारत के 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने कोटे के ओवर में 59 रन लुटाए। 

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।

टॅग्स :टीम इंडियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमवनडेटॉम लैथमकेन विलियम्सन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या