विराट कोहली से खौफ में हैं कप्तान केन विलियमसन? कही ये बात...

‘‘वह सम्मानित खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में बेशक वह विश्व स्तरीय हैं और हमारा ध्यान उनकी क्रिकेट क्षमताओं पर है कि कैसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से हम उससे निपट सकते हैं।’’

By भाषा | Published: January 22, 2019 05:41 PM2019-01-22T17:41:58+5:302019-01-22T17:41:58+5:30

New Zealand vs India, 1st ODI: Kane Williamson says Virat Kohli is a world-class act who Black Caps need to contain | विराट कोहली से खौफ में हैं कप्तान केन विलियमसन? कही ये बात...

विराट कोहली से खौफ में हैं कप्तान केन विलियमसन? कही ये बात...

googleNewsNext

विराट कोहली की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनका ध्यान बुधवार (23 जनवरी) से शुरू हो रही वनडे सीरीज में विराट कोहली से ‘सर्वश्रेष्ठ तरीके से कैसे निपटा जाए’ इस पर रहेगा। विलियमसन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर विराट जैसे खिलाड़ी की मैं सराहना करता हूं और उन्हें खेलते हुए देखना पसंद है। वह खेल की सीमाओं को बढ़ा रहे हैं, जो बेहतरीन हैं। कोहली जुनूनी और विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं।"

विलियमसन ने कोहली को लेकर आगे कहा, ‘‘वह सम्मानित खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में बेशक वह विश्व स्तरीय हैं और हमारा ध्यान उनकी क्रिकेट क्षमताओं पर है कि कैसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से हम उससे निपट सकते हैं।’’ विलियमसन का मानना है कि कोहली जिस जज्बे के साथ अपने क्रिकेट को लेते हैं, उससे वह दुनिया भर में दर्शकों को मैदान पर खींचकर लातें हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान का मानना है कि मैकलीन पार्क की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती 

वहीं कोहली भी विलियमसन की उपलब्धियों को स्वीकार करने में पीछे नहीं रहे। भारतीय कप्तान ने भी विलियमसन की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार दिया। कोहली ने कहा, ‘‘विलियमसन आसानी से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें खेलते हुए देखना शानदार है। निजी तौर पर मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद हैं और जब वह लय में खेल रहे होते हैं, तो दुनिया के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने वर्षों से तीनों प्रारूपों में जैसा प्रदर्शन किया है, उससे वह हमेशा से न्यूजीलैंड के लिए ठोस खिलाड़ी रहं हैं।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम विलियमसन और रोस टेलर को जल्द आउट करना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वह रन बनाते है, तो टीम के लिए जीत दर्ज करना आसान हो जाता है। यही कारण है कि वह टीम की अगुआई कर रहे हैं और सही दिशा में टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं। केन बड़ी चुनौती रहेंगे और साथ ही रोस्को (रॉस टेलर) और अन्य खिलाड़ी भी। आप किसी को कमतर नहीं आंक सकते और वनडे में उनकी बल्लेबाजी मुख्य रूप से केन और रोस के इर्द-गिर्द घूमती है।’’

Open in app