New Zealand vs England, 2nd Test: 115 गेंद, 123 रन, 11 चौके और 5 छक्के?, हैरी ब्रूक कमाल, न्यूजीलैंड बॉलर पर बरसे, 43 पर 4 विकेट गंवाने के बाद कूटे 280 रन

New Zealand vs England, 2nd Test: ओली पोप (66) के साथ पांचवें विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी भी की जिससे 43 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम 280 रन बनाने में सफल रही।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2024 08:08 PM2024-12-06T20:08:12+5:302024-12-06T20:09:13+5:30

New Zealand vs England, 2nd Test ENG 280 NZ 86-5 Harry Brook 115 balls, 123 runs, 11 fours and 5 sixes amazing lashed scored 280 runs after losing 4 wickets at 43 | New Zealand vs England, 2nd Test: 115 गेंद, 123 रन, 11 चौके और 5 छक्के?, हैरी ब्रूक कमाल, न्यूजीलैंड बॉलर पर बरसे, 43 पर 4 विकेट गंवाने के बाद कूटे 280 रन

file photo

googleNewsNext
Highlightsपहले टेस्ट में भी इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।न्यूजीलैंड की टीम अब भी 194 रन से पीछे है जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं।171 रन की पारी खेलकर टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाई थी।

New Zealand vs England, 2nd Test: हैरी ब्रूक के आठवें टेस्ट शतक से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा। ब्रूक ने 115 गेंद में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 123 रन की पारी खेली। उन्होंने ओली पोप (66) के साथ पांचवें विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी भी की जिससे 43 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम 280 रन बनाने में सफल रही। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। स्टंप के समय टॉम ब्लंडेल सात रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रात्रि प्रहरी विल ओ रोर्के ने अभी खाता नहीं खोला है। न्यूजीलैंड की टीम अब भी 194 रन से पीछे है जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं। ब्रूक ने पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 

उन्होंने 171 रन की पारी खेलकर टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाई थी जबकि इंग्लैंड 45 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था। शुक्रवार को बेसिन रिजर्व में शुरुआती घंटे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा जिससे मेहमान टीम ने 26 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। ब्रूक ने इसके बाद मोर्चा संभाला और चाय से पहले के अंतिम ओवर में रन आउट होने से पहले कुछ आक्रामक शॉट खेले।

उन्होंने 74 रन बाउंड्री से बनाए। ब्रूक के आउट होने से इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 259 रन हो गया और इसके बाद उसकी पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। पूरी टीम 54.4 ओवर में आउट हो गई। ब्रूक ने 37 गेंद में अर्धशतक और फिर सिर्फ 91 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने पोप के साथ 37 गेंद में अर्धशतकीय और 97 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की।

पोप ने भी आक्रामक तेवर दिखाए और 65 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। ओ रोर्के ने पोप को रचिन रविंद्र के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने 86 रन देकर चार जबकि ओ रोर्के ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मैट हेनरी ने 43 रन पर दो विकेट हासिल किए।

Open in app