NZ Vs ENG: इंग्लैंड की जीत में मौसम बनेगा विलेन? न्यूजीलैंड को अब भी 340 रनों की जरूरत

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 307 रन बनाए थे।

By विनीत कुमार | Published: April 2, 2018 01:15 PM2018-04-02T13:15:11+5:302018-04-02T13:25:29+5:30

new zealand vs england 2nd test christchurch match 4th day report | NZ Vs ENG: इंग्लैंड की जीत में मौसम बनेगा विलेन? न्यूजीलैंड को अब भी 340 रनों की जरूरत

न्यूजीलैंड Vs इंग्लैंड

googleNewsNext

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: पिछले 12 मैचों में घर के बाहर जीत हासिल करने में नाकाम रही इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में फिलहाल पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है। चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक 382 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के अब भी जीत के लिए 340 रन बनाने हैं और उसके बल्लेबाजों के सामने आखिरी दिन इंग्लिश बॉलर्स को झेलने की चुनौती है।

हालांकि, खराब मौसम और रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्द खत्म करना पड़ा और परिस्थिति इंग्लैंड की राह में बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है। फिलहाल, चौथे दिन का खेल खत्म होने टॉम लैथम 25 और जीत रावल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। (और पढ़ें- पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 60 रनों पर किया ऑल आउट, दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत)

इससे पहले तीसरे दिन के तीन विकेट पर 202 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 352 रन बना सकी और 382 का लक्ष्य मेजबान के सामने रखा। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 76 और मार्क स्टोनमैन ने 60 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने भी 54 जबकि डेविड मलान ने 53 रनों का योददान दिया।पहली पारी में शतक लगाकर इंग्लैंड को मजबूत आधार दिलाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयस्टो ने दूसरी पारी में भी आखिरी क्षणों 36 रन बनाए और इंग्लैंड को 350 के स्कोर से आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डे ग्रैंडहोम ने चार जबकि ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर ने दो-दो विकेट निकाले। टिम साउदी को एक सफलता मिली। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 307 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 278 रन ही बना सकी और इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 29 रनों की बढ़त हासिल हुई। (और पढ़ें- IPL 2018: केकेआर टीम में जल्द होगी नए खिलाड़ी की एंट्री, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की लेगा जगह)

Open in app