NZ VS AFG score 2024 ICC Men's T20 World Cup: लो एक और उलटफेर!, पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान 84 रन से जीता, ग्रुप-सी में नंबर एक टीम, राशिद फिरकी में फंसे कीवी...

New Zealand vs Afghanistan, 14th Match live score 2024 ICC Men's T20 World Cup: अफगानिस्तान की टीम विश्व कप में दो लगातार मैच जीत गई है और 4 अंक के साथ पहले पायदान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 8, 2024 08:48 IST2024-06-08T08:15:07+5:302024-06-08T08:48:52+5:30

New Zealand vs Afghanistan live score 2024 ICC Men's T20 World Cup another upset America Afghanistan defeating New Zealand 84 runs number one in Group C | NZ VS AFG score 2024 ICC Men's T20 World Cup: लो एक और उलटफेर!, पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान 84 रन से जीता, ग्रुप-सी में नंबर एक टीम, राशिद फिरकी में फंसे कीवी...

file photo

googleNewsNext
HighlightsNew Zealand vs Afghanistan, 14th Match live score 2024 ICC Men's T20 World Cup: बारिश के कारण अभ्यास सत्र रद्द होने से न्यूजीलैंड की तैयारी पर असर पड़ा है। New Zealand vs Afghanistan, 14th Match live score 2024 ICC Men's T20 World Cup: राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके।   New Zealand vs Afghanistan, 14th Match live score 2024 ICC Men's T20 World Cup: न्यूजीलैंड को कठिन ग्रुप मिला है, जिसमें दो बार की चैम्पियन मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं।

New Zealand vs Afghanistan, 14th Match live score 2024 ICC Men's T20 World Cup: टी20 विश्व कप में उलटफेर जारी है। अफगानिस्तान टीम ने कमाल कर दिया। अमेरिका ने कल पाकिस्तान को हराया था। आज आईपीएल सितारों से भरी अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर ग्रुप-सी में 4 अंक के साथ पहले नंबर पर है। अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम  70 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड को कठिन ग्रुप मिला है, जिसमें दो बार की चैम्पियन मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं। अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके।

टी20 विश्वकप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा जीत का अंतरः

130 बनाम एससीओ, शारजाह, 2021

125 बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024

84 बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024*

62 बनाम एनएएम, अबू धाबी, 2021

टी20 विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ेः

4/17 - राशिद खान बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024*

4/20 - डेनियल विटोरी बनाम आईएनडी, जो'बर्ग, 2007

4/20 - जीशान मकसूद बनाम पीएनजी, अल अमेरात, 2021

टी20 विश्व कप में पूर्ण सदस्य टीम द्वारा सबसे कम स्कोरः

55 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021

60 - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चैटोग्राम, 2014

70 - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता, 2016

72 - बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021

75 - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, प्रोविडेंस, 2024*

मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके। फजलहक फारूकी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 56 गेंद में 80 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इब्राहिम जारदान ने 41 गेंद में 44 रन बनाए।

फारूकी लगातार टी20 विश्व कप मैचों में 4+ विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज हैं। टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार भी है। यह पहली बार है, जब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 इंटरनेशनल मैचों में हराया है।

कप्तान राशिद खान और बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के चार चार विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप ग्रुप सी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया । जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2021 उपविजेता न्यूजीलैंड टीम 15 . 2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई। उसके दो ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप (18) और मैट हेनरी (12) दोहरे अंक तक पहुंच सके। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खिताब जीत चुके रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाये।

Open in app