न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ओवर में ठोक डाले 43 रन, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

43 runs off an over: न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों जो कार्टर और ब्रेट हैम्पटन ने एक ओवर में 43 रन ठोकते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 07, 2018 3:41 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने अपनी धुआंधार बैटिंग से एक ओवर में 43 रन ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया है। ये करिश्माई बैटिंग हैमिल्टन में बुधवार को एक घरेलू वनडे मैच के दौरान नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच मुकाबले के दौरान हुई। नॉर्दर्न के दो बल्लेबाजों जो कार्टर और ब्रेट हैम्पटन ने सेंट्रल के गेंदबाज के एक ओवर में 43 रन ठोकते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 

एक ओवर में बने 43 रन में से हैम्पटन ने 23 रन ठोके, जबकि आखिरी तीन गेंदों पर छक्के जड़ते हुए कार्टर ने 18 रन बटोरे, बाकी के दो रन नो बॉल से बने। इस ओवर में बने रन इस प्रकार रहे। 4,6,6,6,1,6,6,6, इनमें से दूसरी और तीसरी गेंद नो बॉल थी।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे विलियम लुडिक के एक ओवर में छह छक्के लगे जबकि उन्होंने दो गेंदें नो बॉल भी फेंकी। इस ओवर से पहले लुडिक ने अपने 9 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया था। लेकिन अगली 8 गेंदों के बाद उनका गेंदबाजी विश्लेषण 10 ओवर में 85/1 हो गया। 

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के जिन दो बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया उनमें से जो कार्टर ने 66 गेंदों में 102 रन की शतकीय पारी खेली जबकि ब्रेट हैम्पटन ने 66 गेंदों में 95 रन ठोके। इन दोनों की तूफानी पारियों की बदौलत नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने 50 ओवर में 313/7 का स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में सेंट्रल के लिए डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने 120 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 288 रन ही बना सकी और 25 रन से मैच हार गई।कार्टर-हैम्पन ने एक ओवर में 43 रन ठोकते हुए बनाया नया इतिहास

लेकिन कार्टर और हैम्पटन ने एक ओवर में 43 रन ठोकते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बरा के नाम था जिन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में शेख जमाल धानमोंडी के लिए खेलते हुए अभहानी लिमिटेड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वनडे में हर्शल गिब्स के नाम है जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के जड़ते हुए 36 रन बनाए थे। वहीं टी20 में ये रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है जिन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ते हुए 36 रन ठोके थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ये रिकॉर्ड एक ओवर में 28-28 रन बनाने वाले ब्रायन लारा और जॉर्ज बेली के नाम संयुक्त रूप से हैं।

टॅग्स :न्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या