दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनी न्यूजीलैंड, कॉलिन मुनरो बने टॉप बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने वाला न्यूजीलैंड बना दुनिया की नंबर एक टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 4, 2018 02:05 PM2018-01-04T14:05:15+5:302018-01-04T14:08:03+5:30

New Zealand becomes number one in t20 team | दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनी न्यूजीलैंड, कॉलिन मुनरो बने टॉप बल्लेबाज

कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को मिली 119 रन की ऐतिहासिक जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए एक बार से नंबर एक पर काबिज हो गई है। वहीं बुधवार को तीसरे टी20 में शतक जड़ने वाले कॉलिन मुनरो बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टॉप पोजिशन पर किवी गेंदबाज ईश सोढ़ी काबिज हो गए हैं। 

टी20 रैंकिंग में इससे पहले पाकिस्तान की टीम पहले नंबर पर और टीम इंडिया दूसरे नंबर पर थी। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 126 अंकों के साथ ही रैंकिंग में टॉप पर जगह बना ली है। अब पाकिस्तानी टीम 124 अंकों के साथ दूसरे और टीम इंडिया 121 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

मुनरो पहुंचे बैटिंग में नंबर वन, सोढ़ी गेंदबाजी में टॉप पर
तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 53 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेलने वाले कॉलिन मुनरो ने तीन मैचों की सीरीज में 197 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए और अब वह बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं इस सीरीज में 3 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के ही गेंदबाज ईश सोढ़ी अब दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। सोढ़ी ने तीसरे टी20 में 25 रन देकर 2 विकेट झटके और अब वह रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं।

टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में मुनरो के बाद अरॉन फिंच हैं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे, वेस्टइंडीज के इविन ल्यूस चौथे और भारत के केएल राहुल पाचंवें नंबर पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी के बाद पाकिस्तान के इमाद वसीम हैं, तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान, चौथे नंबर पर हैं भारत के जसप्रीत बुमराह और पांचवें नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर।

वहीं दुनिया की टॉप टी20 टीमों में पहले तीन स्थानों पर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और भारत हैं। इसके बाद चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका हैं। सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, आठवें नंबर पर श्रीलंका और नौवें नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है। बांग्लादेश की टीम इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं।

Open in app