Jasprit Bumrah: 'न इडली न पराठा' वेस्टइंडीज में जो मिला खा लिया, पीएम से बोले बुमराह, देखें वीडियो

Jasprit Bumrah: पीएम मोदी ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह से पूछा कि पराठे के बिना दिन कैसे गुजरता था।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 18:04 IST2024-07-05T18:02:19+5:302024-07-05T18:04:03+5:30

narendra modi interaction Jasprit Bumrah pmo share video | Jasprit Bumrah: 'न इडली न पराठा' वेस्टइंडीज में जो मिला खा लिया, पीएम से बोले बुमराह, देखें वीडियो

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के स्टार गेंदबाज से पीएम मोदी ने की बातचीत पीएम ने बुमराह से पूछा, कैसे खुद को ठंडा रखते हो बुमराह ने कहा, मैं अपने पूर्व के प्रदर्शन को याद करता हूं

Jasprit Bumrah: पीएम मोदी ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह से पूछा कि पराठे के बिना दिन कैसे गुजरता था। इस सवाल के जवाब में बुमराह ने हंसते हुए कहा कि वेस्टइंडीज में न तो पराठा मिलता था न ही इडली। जो मिलता था हम खा लेते थे। हमने इस विश्व कप के दौरान काफी यात्रा भी की। उन्होंने कहा कि जब भी मैं भारत के लिए गेंदबाजी करता हूं, वह बेहद ही महत्वपूर्ण चरण होता है।

जब भी स्थिति कठिन होती है, मुझे उस स्थिति में गेंदबाजी करनी होती है। इसलिए मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं टीम की मदद करने में सक्षम होता हूं और अगर मैं किसी भी कठिन परिस्थिति से मैच जीतने में सक्षम होता हूं, तो मुझे बहुत आत्मविश्वास मिलता है और मैं उस आत्मविश्वास को आगे भी ले जाता हूं और विशेष रूप से इस टूर्नामेंट में, ऐसा हुआ है।

ऐसी कई परिस्थितियां थीं जहां मुझे कठिन ओवर करने थे और मैं टीम की मदद करने और मैच जीतने में सक्षम था। बुमराह ने कहा कि जब कठिन समय होता है तो मैं यह नहीं सोचता कि बल्लेबाज क्या करने वाला है, न ही मैं स्टेडियम की ओर देखता हूं, क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो हो सकता है कि मैं गलती कर बैठूं। इसलिए, जो मैंने पूर्व में किया है मैं वह करने का प्रयास करता हूं। यही वजह है कि मैंने पूर्व में अच्छा किया है। 

मुंबई में सम्मानित हुए खिलाड़ी

गुरुवार को टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पर अपने सितारों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ गई। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से यहां दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। ढोल की ताल पर सूर्याकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी थिरके। यहां से बस में बैठकर टीम इंडिया होटल के लिए रवाना हुई। वहीं, शुक्रवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 

Open in app