Highlightsएमएस धोनी के संन्यास लेने के थोड़ी देर बाद 15 अगस्त को ही रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया थारैना के संन्यास पर पत्नी प्रियंका ने एक भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है
सुरेश रैना ने एमएस धोनी के नक्शेकदमों पर चलते हुए शनिवार (15 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिेकेट को अलविदा कह दिया। भारतीय क्रिकेट के इन दो महान खिलाड़ियो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान करते हुए फैंस को हैरान कर दिया।
धोनी ने ये फैसला शायद कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईसीसी द्वारा इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को अगले साल तक के लिए टालने के फैसले के बाद किया।
वहीं रैना लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे और भारत के लिए अपना आखिरी वनडे जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। धोनी 2011 वर्ल्ड कप जीत में रैना के कप्तान थे। धोनी और रैना अब 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल सीजन-13 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
रैना के संन्यास पर पत्नी ने शेयर किया संदेश
इन दो स्टार खिलाड़ियों के संन्यास के बाद फैंस सोशल मीडिया में उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रैना की पत्नी प्रियंका ने अपने पति के संन्यास पर उनके नाम एक खास संदेश साझा किया। प्रियंका ने लिखा, 'हालांकि मैं अब भी इसे प्रोसेस कर रही हूं, मैं इतना ही कह सकती हूं कि मैं गर्व से भरी हुई हूं, अपार गर्व। मेरा दिल सम्मान और कृतज्ञता से भरा गया है।'
धोनी ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट में 4876, 350 वनडे में 10773 रन और 98 टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन बनाए।
वहीं रैना ने 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 18 टेस्ट में 768 रन बनाए, 226 वनडे में 5615 रन और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1605 रन बनाए।