विजय हजारे ट्राफी में मुंबई की अगुआई करेंगे मुलानी

By भाषा | Updated: November 25, 2021 22:00 IST

Open in App

मुंबई, 25 नवंबर आल राउंडर शम्स मुलानी आगामी विजय हजारे ट्राफी में मुंबई की 20 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।

मुंबई को राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप बी में रखा गया है और टीम आठ दिसंबर से तिरूवनंतपुरम में अपने लीग मैच खेलेगी।

मुलानी ने तब भी टीम की कप्तानी की थी जब टीम ने ओमान का दौरा किया था। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वह घरेलू क्रिकेट की इस मजबूत टीम के अभियान की अगुआई करेंगे जो अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी।

सलिल अंकोला की अगुआई वाली चयन समिति ने गुरूवार को टीम का चयन किया और मुंबई क्रिकेट संघ ने इसे अपनी वेबसाइट पर डाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या