धोनी के संन्यास की अटकलों पर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

MSK Prasad, MS Dhoni: एमएसके प्रसाद ने एमएस धोनी के संन्यास की अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस महान खिलाड़ी ने सबकुछ हासिल कर लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 06, 2020 3:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देएमएसके प्रसाद ने दिया धोनी के संन्यास की अटकलों पर बयानप्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं का काम अगली पीढ़ी की प्रतिभाओं की तलाश

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता पद से रिटायर होने जा रहे एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वह एमएस धोनी के बड़े फैन हैं। लेकिन प्रसाद ने ये भी कहा कि ये चयनकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे आगे बढ़ें और इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जगह लेने वाले अगली पीढ़ी के क्रिकेटर की पहचान करें। 

धोनी को बीसीसीआई के सालाना अनुबंध में जगह नहीं मिलने के बाद से ही उनके संन्यास को लेकर अटकलें जारी हैं। अब ऐसा लगता है कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उनके चयन में अहम भूमिका निभाएगा।

धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि धोनी ने सबकुछ हासिल कर लिया है और लेकिन चयनकर्ता अब भी उनकी जगह लेने वाले युवा की तलाश कर रहे हैं।

धोनी के भविष्य पर एमएसके प्रसाद ने दिया क्या कहा?

प्रसाद ने स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, जहां तक हमारा सवाल है, हम युवाओं का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें अच्छे से जमने और लंबे समय तक खेलने के लिए जितना संभव हो मौके दे रहे हैं। 

धोनी को लेकर प्रसाद ने कहा, 'माही अपने लिए खुद फैसले करेंगे। पैनल के सदस्य के तौर पर अगर मैं अपनी ड्यूटी को अलग रख दूं, तो मैं किसी और की ही तरह धोनी का बड़ा फैन हूं। उन्होंने सबकुछ हासिल किया है, दो वर्ल्ड कप जीत, चैंपियंस ट्रॉफी जीत, टेस्ट में नंबर एक का दर्जा। कोई इस पर सवाल नहीं उठा सकता।'

प्रसाद ने कहा, 'अपने करियर के बारे में वह खुद फैसला करेंगे। एक चयनकर्ता के तौर पर हमारा कर्तव्य आगे बढ़ना और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें मौके देना होता है।'

धोनी भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे, जिसमें भारत को शिकस्त मिली थी। इसके बाद से ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान से दूर है।

टॅग्स :एमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या