जीवा ने क्यूट अंदाज में हार्दिक को किया चीयर, पंड्या ने कहा, 'मुझे मेरी चीयरलीडर मिल गई', वीडियो वायरल

Ziva cheers for Hardik: धोनी की बेटी जीवा हार्दिक पंड्या के लिए चीयर करती आईं नजर, वीडियो हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2018 12:11 PM2018-06-30T12:11:03+5:302018-06-30T12:11:03+5:30

MS Dhoni's Daughter Ziva is Hardik Pandya new cheerleader, Video goes viral | जीवा ने क्यूट अंदाज में हार्दिक को किया चीयर, पंड्या ने कहा, 'मुझे मेरी चीयरलीडर मिल गई', वीडियो वायरल

जीवा ने हार्दिक पंड्या के लिए किया चीयर

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 जून: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शुक्रवार को महज 9 गेंदों में 32 रन की धुआंधार पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने अपनी इस तूफानी पारी में चार छक्के और एक चौका जड़ा। 

पंड्या, केएल राहुल (70) और सुरेश रैना (69) की दमदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए और आयरलैंड को 143 रन से हराते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

हार्दिक पंड्या के लिए चीयर करती नजर आईं जीवा

इस मैच में आतिशी बैटिंग करने वाले हार्दिक पंड्या को एक नई सुपर क्यूट फैन मिली, ये फैन है एमएस धोनी की बेटी जीवा। पंड्या ने जीवा का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'ओह, मेरे ख्याल से मुझे अपनी चीयरलीडर मिल गई।'

पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ 'वॉटर बॉय' बने धोनी, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सर्व किया ड्रिंक्स

इस वीडियो में जीवा अपनी तोतली जुबान में 'कम ऑन हार्दिक' कहती नजर आ रही हैं। ये वीडियो पहले साक्षी धोनी ने शेयर किया था, जिसके बाद इसे हार्दिक पंड्या ने खुद भी शेयर किया।

भारत ने शुक्रवार को डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 में आयरलैंड को महज 70 रन पर समेटते हुए 143 रन से बड़ी जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से जीत ली। भारत के 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन के जवाब में आयरलैंड की टीम 12.3 ओवर में ही 70 रन पर लुढ़क गई। मैन ऑफ द सरीजी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 3-3 और उमेश यादव ने दो विकेट झटकते हुए आयरिश बैटिंग की कमर तोड़ दी। 

पढ़ें: टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को हराया

टीम इंडिया 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, इसके बाद वह 12 से 17 जुलाई तक तीन वनडे और फिर 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Open in app