IPL: सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने धोनी, मगर इस मामले में कोहली अब भी नंबर-1

महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेट बन गए हैं लेकिन...

By भाषा | Published: October 2, 2020 08:47 PM2020-10-02T20:47:12+5:302020-10-02T21:00:46+5:30

MS Dhoni surpasses Suresh Raina to achieve monumental record in IPL | IPL: सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने धोनी, मगर इस मामले में कोहली अब भी नंबर-1

IPL: सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने धोनी, मगर इस मामले में कोहली अब भी नंबर-1

googleNewsNext

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को पछाड़ा। 

चेन्नई के लिए 11वां सत्र खेल रहे माही

आईपीएल की शुरुआत से सारे मैच खेलने वाले धोनी का चेन्नई के साथ यह 11वां सत्र है। दो सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिये खेले थे जब 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। 

पुणे के लिए 30 मैच खेल चुके धोनी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को धोनी का चेन्नई के लिये 194वां मैच है। उन्होंने 2016 और 2017 में पुणे के लिये 30 मैच खेले। रैना निजी कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई में तीन बार आईपीएल जीता जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिला चुके हैं। चेन्नई की टीम आठ बार फाइनल में पहुंची है। धोनी खुद नौ फाइनल खेले हैं चूंकि 2017 में पुणे टीम मुंबई के खिलाफ फाइनल खेली थी।

विराट कोहली ने खेले एक ही टीम के लिए सर्वाधिक मैच

एक ही टीम के लिये सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये 180 मैच खेले हैं।

Open in app