धोनी ने किया खुलासा, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बाद क्यों ली थी अंपायर से गेंद

MS Dhoni: एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बाद अंपायर से गेंद लेने की वजह का खुलासा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 10, 2018 10:53 AM2018-08-10T10:53:36+5:302018-08-10T10:54:44+5:30

MS Dhoni Reveals why he took ball from umpire at the end of the third ODI vs England | धोनी ने किया खुलासा, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बाद क्यों ली थी अंपायर से गेंद

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बाद अंपायर से ली थी गेंद

googleNewsNext

लंदन, 10 अगस्त: जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के बाद एमएस धोनी ने पविलियन लौटते समय अंपायर से गेंद ले ली थी। इसके बाद फैंस के बीच धोनी के संन्यास की चर्चा शुरू हो गई थी और लोग ये कयास लगाने लगे थे कि शायद ये धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।

लेकिन अब धोनी ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने अंपायर के हाथ से गेंद ली थी। ICC को दिए इंटरव्यू में 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान धोनी ने कहा कि उन्होंने गेंद अगले साल यहां होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए लिया था। धोनी ने इस बयान से अगले वर्ल्ड कप में खेलने की पुष्टि कर दी।

उन्होंने कहा, क्योंकि हम वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेलेंगे, 'इसलिए हमें ये जानना चाहिए कि हमें रिवर्स स्विंग पाने के लिए क्या करना चाहिए।' धोनी ने कहा, 'विपक्षी टीम को ये (रिवर्स स्विंग) मिल रही है इसलिए हमें भी मैच के किसी मोड़ पर इसे हासिल करना चाहिए। इसलिए मैंने ऐसा किया (अंपायर से गेंद ली)।'

टीम इंडिया को वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार मिली थी। अगले साल वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए धोनी को उम्मीद है कि ये गेंद उनकी टीम को अगले साल के वर्ल्ड कप में डेथ ओवरों की गेंदबाजी को सुधारने में मदद करेगी।   

धोनी ने कहा, '50 ओवर के बाद, गेंद आईसीसी के लिए बेकार हो जाती है, इसलिए मैंने अंपायर से गेंद मांग ली और उसे अपने गेंदबाजी कोच को दे दिया और कहा कि वह इस पर काम करें ताकि हमें भी थोड़ी रिवर्स स्विंग मिल सके। इससे गेंदबाजों को 40 ओवर के आसपास यॉर्कर से विकेट करीब गेंदबाजी करने में मदद मिलेगी। इससे आखिरी 10 ओवरों में विपक्षी टीम के रन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।' 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app