IND vs AUS: पहले टी20 मैच में धोनी का शर्मनाक प्रदर्शन, इस अनचाही फेहरिस्त में हो गए शुमार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें अंतिम गेंद पर मेहमान टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 25, 2019 3:01 PM

Open in App

धोनी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में 30 से ज्यादा गेंद खेलकर सबसे कम रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 78.37 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके साथ ही धोनी भारत के लिए तीसरी सबसे धीमी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए यह। ये किसी भी भारतीय की इंटरनेशनल टी20 मैच में तीसरी सबसे धीमी बल्लेबाजी है। धोनी से भी कम स्ट्राइक के साथ बल्लेबाजी के मामले में युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा टॉप-2 में हैं। रवींद्र जडेजा ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडिय में 35 गेंद पर 71.42 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए थे।

भारत के लिए T20I सबसे धीमा स्ट्राइक रेट (कम से कम 30 गेंदों का सामना करते हुए):

43.75 - युवराज सिंह v पाकिस्तान, ढाका, 201671.42 - रवींद्र जडेजा v इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 200978.37 - महेंद्र सिंह धोनी v ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2019

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें अंतिम गेंद पर मेहमान टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 5 रन के स्कोर पर उसे स्टॉयनिस (1) और आरोन फिंच (0) के रूप में दो झटके लग गए।

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और शॉर्ट ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबार जीत की ओर ला दिया। मैक्सवेल ने 43 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनके अलावा शॉर्ट ने 37 रन की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने 3, जबकि क्रुणाल पंड्या-युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए।

वहीं पहली पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (24) ने केएल राहुल के साथ 55 रन की साझेदारी कर भारत को संकट से उबारा। राहुल ने 36 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। उनके आउट होते हुए विकटों का पतझड़ लग गया और टीम इंडिया ने 100 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। हालांकि दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 29) अंत तक टिके रहे, लेकिन भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। विपक्षी टीम की ओर से नाथन-कुल्टर-नाइल ने 3, जबकि जेसन बेहरडॉफ, एडम जैंपा और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट चटकाए।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डइंडियाएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या