धोनी के भविष्य पर बोले आशीष नेहरा, 'वह भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं'

MS Dhoni, Ashish Nehra: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि वह जितना एमएस धोनी को जानते हैं उसके मुताबिक, वह शायद ही फिर कभी भारत के लिए खेलते नजर आएं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 02, 2020 3:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देएमएस धोनी भारत के लिए अपना आखिरी मैच खुशी से खेल चुके हैं: आशीष नेहराएमएस धोनी के इंटरनेशनल करियर का इस आईपीएल से कुछ लेनादेना नहीं है: नेहरा

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एमएस धोनी का करियर पिछले काफी समय से फैंस और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय रहा है। पिछले साल जुलाई में अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच खेलने वाले धोनी ने अब तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य पर कुछ नहीं कहा है।

इस बहस में शामिल होते हुए धोनी की कप्तानी में भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को लगता है कि माही भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं और वह अब भारतीय टीम के लिए फिर खेलते नजर नहीं आएंगे।

नेहरा ने कहा कि एमएस धोनी की की वापसी बहस का एक गर्म मुद्दा है क्योंकि उन्होंने अब तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। नेहरा ने साथ ही ये भी कहा कि अपनी आईपीएल फॉर्म के बावजूद अगर धोनी खुद को भारतीय टीम के लिए उपलब्ध कराते हैं तो वह उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे।

भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं धोनी: आशीष नेहरा

नेहरा ने स्टार स्पोर्ट के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'जितना एमएस धोनी को मैं जानता हूं, वह भारत के लिए अपना आखिरी मैच खुशी से खेल चुके हैं। एमएस धोनी को कुछ भी नहीं साबित करना है और हम मीडिया में, इन सब बातों की चर्चा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। केवल वही बता सकते हैं कि उनके दिमाग में क्या है।'

नेहरा ने कहा, 'जहां तक एमएस धोनी के इंटरनेशनल करियर का सवाल है, मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल का इससे कुछ लेनादेना है। अगर आप एक कप्तान, चयनकर्ता या कोच हैं और अगर एमएस धोनी खेलने को तैयार हैं, तो वह लिस्ट में मेरे लिए नंबर एक नाम होंगे।'

नेहरा ने कहा कि धोनी के इंटरनेशनल करियर का आईपीएल से कुछ लेनादेना नहीं है (IPL)

आईपीएल का धोनी के भविष्य से कुछ लेनादेना नहीं: नेहरा

धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। धोनी ने अर्धशतक जड़ते हुए भारत की उम्मीदें जिंदा रखी थीं, लेकिन उनके रन आउट होते ही मैच भारत के हाथ से निकल गया था। उस मैच में धोनी की पारी के बारे में नेहरा ने कहा कि जब तक माही क्रीज पर थे उन्होंने भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूटने नहीं दी थीं।

2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले नेहरा ने कहा, 'मेरे लिए एमएस धोनी का खेल कभी नीचे नहीं आया, उनके द्वारा भारत के लिए खेले आखिरी मैच मैच में जब तक एमएस धोनी क्रीज पर थे, भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी। जिस पल वह आउट हुए, सबकी उम्मीदें धूमिल हो गईं। ये दिखाता है कि उस समय भी उनका खेल कहां था।'

नेहरा ने बताए धोनी के टीम में होने के फायदे

धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ी के टीम में होने के फायदे बताते हुए नेहरा ने कहा कि वह जानते हैं कि युवाओं को प्रेरित करके टीम को आगे कैसे लेकर जाना है।

माना जा रहा है कि आईपीएल 2020 धोनी की भारतीय टीम में वापसी के लिए अहम होगा, लेकिन नेहरा ने कहा कि धोनी जैसे कद के खिलाड़ी के चयन के लिए आईपीएल आधार नहीं हो सकता है।

नेहरा ने कहा, 'वह जानते हैं कि टीम को कैसे चलाना है, वह जानते हैं कि युवाओं को आगे कैसे ले जाना है, ये सब बातें मुझे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ये आईपीएल उनके कद और एक खिलाड़ी के रूप में उनकी आभा को लेकर कोई अंतर पैदा करेगा,  और मुझे नहीं लगता कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी के चयन का आधार होना चाहिए।'

टॅग्स :आशीष नेहराएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या