IND vs AUS: मोहम्मद शामी बने विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, वार्नर बने 24वें शिकार

पहली पारी में एडम जैंपा ने एक विकेट लेकर शामी के 23 विकेट की बराबरी कर ली थी। लेकिन शामी ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या फिर से 24 कर ली। अब ये भी तय हो गया है कि विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी शामी ही रहेंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 19, 2023 06:55 PM2023-11-19T18:55:17+5:302023-11-19T18:56:51+5:30

Mohammed Shami became the bowler who took the most wickets in World Cup 2023 | IND vs AUS: मोहम्मद शामी बने विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, वार्नर बने 24वें शिकार

मोहम्मद शामी बने विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

googleNewsNext
Highlightsशामी बने विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पहली पारी में एडम जैंपा ने एक विकेट लेकर शामी के बराबर हो गए थेविश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी शामी ही रहेंगे

World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप 2023 का खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 240 रन ही बना पाई। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपने पहले ही ओवर में आउट करके मोहम्मद शामी एक बार फिर विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पहली पारी में एडम जैंपा ने एक विकेट लेकर शामी के 23 विकेट की बराबरी कर ली थी। लेकिन शामी ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या फिर से 24 कर ली। अब ये भी तय हो गया है कि विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी शामी ही रहेंगे। 

मैच में क्या हुआ

मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने लोकेश राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां भारत को 240 रन पर समेट दिया। राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और कोहली (63 गेंद में 54 रन) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि नियमित तौर पर भारत को झटके दिए जिससे मेजबान टीम कभी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नहीं दिखी और अंतत: 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर मौजूदा विश्व कप में टीम पहली बार ऑल आउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने शुरुआत में तेज पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 55 रन तीन विकेट विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (60 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। भारत को हालांकि बल्लेबाजों के अति रक्षात्मक रवैये से भी नुकसान हुआ। भारतीय पारी में कुल 12 चौके और तीन छक्के लगे। इसमें से आखिरी 40 ओवर में सिर्फ चार चौके लगे जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबदबे को दर्शाता है।

Open in app