Moeen Ali Retirement: 298 मैच, 6678 रन, 8 शतक, 28 फिफ्टी और 366 विकेट, आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला, जानें करियर ग्राफ

Moeen Ali Retirement: मोईन अली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम बार टेस्ट खेलने उतरे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 08, 2024 12:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देMoeen Ali Retirement: 8 शतक और 28 अर्धशतक के बदौलत 366 विकेट अपने नाम किया। Moeen Ali Retirement: मोईन अली ने 2014 के वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद से पदार्पण किया।Moeen Ali Retirement: 10 साल के करियर में इंग्लैंड के लिए 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले।

Moeen Ali Retirement: इंग्लैंड के सुपरस्टार मोईन अली (MOEEN ALI RETIRED) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (INTERNATIONAL CRICKET) को अलविदा कह दिया। इंग्लैंड के लिए टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 298 मैच खेलते हुए 6678 रन बनाए और 8 शतक और 28 अर्धशतक के बदौलत 366 विकेट अपने नाम किया। अली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम बार टेस्ट खेलने उतरे। अली ने कहा कि ग्लोबल टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। 67 आईपीएल खेलते हुए 1162 रन बनाए और 35 विकेट अपने नाम किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी सफेद गेंद सीरीज के लिए टीम में चयन नहीं किया गया। अली ने सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। ऑलराउंडर ने आखिरी बार गुयाना में 2024 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। मोइन ने बताया कि मैं 37 साल का हूं और इस महीने की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुना गया।

मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेला है। यह अगली पीढ़ी के लिए समय है। मुझे लगा कि यह सही समय है। मैंने अपना काम कर दिया है। मोईन ने 2014 के वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद से पदार्पण किया और अपने 10 साल के करियर में देश के लिए 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले।

जब श्रीलंका ने उस वर्ष के अंत में इंग्लैंड का दौरा किया, तो मोईन ने लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया और कुल मिलाकर 68 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आठ शतकों और 28 अर्द्धशतकों सहित 6678 रन बनाए और तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए 366 विकेट लिए।

वह सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी लगता है कि वह शीर्ष स्टार की क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर यथार्थवादी बनने की कोशिश कर रहे हैं। मोईन ने कहा,‘‘मैं अब भी इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए प्रयास कर सकता हूं लेकिन मैं जानता हूं कि मैं वास्तव में ऐसा नहीं करूंगा।’’

टॅग्स :मोईन अलीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या