Highlightsमिताली राज की बायोपिक शाबाश मिथू 5 फरवरी 2021 को होगी रिलीजमिताली राज की इस बायोपिक में लीड भूमिका में नजर आएंगी तापसी पन्नू
स्टार क्रिकेटर मिताली राज ने अपनी आने वाली बायोपिक 'शाबाश मिथू' (Shabaash Mithu) का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी लीड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू को शुक्रिया कहा है। फरवरी 2021 में रिलीज होने वाली इस बायोपिक में मिताली के रोल में नजर आने वाली तापसी पन्नू ने बुधवार को इसका पहला लुक शेयर किया था।
अपनी इस बायोपिक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मिताली राज ने लिखा, 'मेरी कहानी दुनिया को बताने के लिए शुक्रिया।' उन्होंने उनकी बायोपिक में लीड रोल निभा रहीं तापसी के लिए भी खास संदेश लिखते हुए कहा, 'तापसी आप इसे मैदान के बाहर पहुंचाने वाली हैं।'
फरवरी 2021 में रिलीज होगी मिताली राज की बायोपिक
तापसी पन्नू ने पिछले साल दिसंबर में मिताली के 37वें जन्मदिन पर उनकी बायोपिक में लीड रोल निभाने की घोषणा की थी। अब जबकि फिल्म का पहला लुक रिलीज हो चुका है, तो ये भी खुलासा हो गया है कि ये फिल्म 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।
वनडे में दुनिया की सबसे कामयाब महिला क्रिकेटर हैं मिताली राज
मिताली राज 209 वनडे मैचों में 6888 रन के साथ, 50 ओवर फॉर्मेट में दुनिया की सबसे कामयाब महिला क्रिकेटर हैं। वह दो दशक तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।
मिताली ने अपने करियर में 209 वनडे, 10 टेस्ट और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह दुनिया में सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं।
वह भारत को दो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (2005, 2017) फाइनल में ले जाने वाली एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। इसके अलावा मिताली ने तीन टी20 वर्ल्ड कप 2012, 2014 और 2016 में भी भारत की कप्तानी की है।