कोरोना के चलते नहीं हो सके मुकाबले, मिस्बाह उल हक ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर की ये मांग

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आने वाले उन मैचों में अंक बांटने पर विचार रहा है, जो नहीं खेले गये हैं...

By भाषा | Published: October 23, 2020 03:14 PM2020-10-23T15:14:46+5:302020-10-23T15:14:46+5:30

Misbah ul Haq asks ICC to run World Test Championship its course | कोरोना के चलते नहीं हो सके मुकाबले, मिस्बाह उल हक ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर की ये मांग

कोरोना के चलते नहीं हो सके मुकाबले, मिस्बाह उल हक ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर की ये मांग

googleNewsNext

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का आयोजन उसी तरह से करना चाहिए जैसी उसकी योजना बनायी गयी थी और इसके लिये उसकी अवधि बढ़ाने में भी गुरेज नहीं करनी चाहिए।

कोविड-19 महामारी के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में व्यवधान पड़ा है और रिपोर्टों के अनुसार आईसीसी उन मैचों में अंक बांटने पर विचार रहा है जो नहीं खेले गये हैं। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार चैंपियनशिप का समापन जून-जुलाई 2021 में इंग्लैंड में होने वाले फाइनल से होगा।

मिस्बाह ने एक यूट्यूब चैनल पर साक्षात्कार में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रभावित हुई है लेकिन मैं चाहता हूं कि आईसीसी चैंपियनशिप को पूरा करे ओर सभी टीमें अपने मैच खेलें। मेरा मानना है कि मैचों का कार्यक्रम फिर से तय किया जाना चाहिए क्योंकि प्रत्येक टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिये उचित मौका मिलना चाहिए।’’

Open in app