MI vs RR, IPL 2024: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉलस्य 6 विकेट से जीता, अंकतालिका में पहुंची शीर्ष पर

मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की उम्दा गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने  मुंबई इंडियन्स को 9 विकेट पर 125 रन के स्कोर पर रोका। इसके बाद 126 रनों के आसान लक्ष्य को अपने 4 विकेट खोकर 15.2 ओवर में हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: April 1, 2024 10:59 PM2024-04-01T22:59:02+5:302024-04-01T23:10:11+5:30

mi vs rr, ipl 2024: raajasthaan royals won the match by 6 wickets | MI vs RR, IPL 2024: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉलस्य 6 विकेट से जीता, अंकतालिका में पहुंची शीर्ष पर

MI vs RR, IPL 2024: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉलस्य 6 विकेट से जीता, अंकतालिका में पहुंची शीर्ष पर

googleNewsNext
Highlightsचहल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की उम्दा गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने  मुंबई इंडियन्स को 9 विकेट पर 125 रन के स्कोर पर रोकाइसके बाद राजस्थान रॉयल्स 126 रनों के आसान लक्ष्य को अपने 4 विकेट खोकर 15.2 ओवर में हासिल कर लियालक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने सर्वाधिक 54 रनों की नाबाद पारी खेली

MI vs RR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से मात देकर अपनी जीत का अभियानी जारी रखा। वहीं मुंबई इंडियंस की यह लगातार इस सीजन में तीन मैचों में तीसरी हार है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की उम्दा गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने  मुंबई इंडियन्स को 9 विकेट पर 125 रन के स्कोर पर रोका। इसके बाद 126 रनों के आसान लक्ष्य को अपने 4 विकेट खोकर 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स 6 अंकों के साथ आईपीएल की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने सर्वाधिक 54 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन टीम की शुरुआत कमजोर रही। टीम ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 10 रनों के व्यक्तिगत स्कोर खो दिया। क्वेना मफाका ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद में टिम डेविड के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन 12 रन पर अपना विकेट दे बैठे और सलामी बल्लेबाज बटलर 13 रन पर पर पवेलियन लौटे। दोनों ही मधवाल के शिकार हुए। मधवाल ने आर अश्विन को भी चलता किया। जिन्होंने टीम के लिए 16 रन जोड़े। शुभम दूबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे। 

वहीं मुंबई इंडियन्स की तरफ से कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और तिलक वर्मा (32) को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया। इन दोनों के अलावा टिम डेविड (17) और सलामी बल्लेबाज इशान किशन (16) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। राजस्थान के  चहल ने 11 जबकि बोल्ट ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

 

Open in app