IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: मुंबई का रहा है पलड़ा भारी, इस सीजन अब तक सीएसके हारी दोनों मैच

IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1:दोनों टीमें तीन तीन बार खिताब जीत चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने दमदार शुरुआत की, लेकिन बीच में लय से भटक गई। उसे मोहाली में आखिरी लीग मैच में पंजाब ने छह विकेट से हराया। चेन्नई के लिये अच्छी बात यह है कि मैच उसके गढ में हो रहा है, जहां उसका शानदार रिकॉर्ड है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 7, 2019 07:05 AM2019-05-07T07:05:23+5:302019-05-07T07:05:23+5:30

MI Vs CSK Qualifier 1 head to head records & stats Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Qualifier 1 match | IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: मुंबई का रहा है पलड़ा भारी, इस सीजन अब तक सीएसके हारी दोनों मैच

IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: मुंबई का रहा है पलड़ा भारी, इस सीजन अब तक सीएसके हारी दोनों मैच

googleNewsNext

IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: आखिरी लीग मैच में पराजय झेलने वाली गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो उसे घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा होगा। लीग चरण के बाद अब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें चेन्नई और मुंबई पहले क्वालीफायर में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। जीतने वाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। 

दोनों टीमें तीन तीन बार खिताब जीत चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने दमदार शुरुआत की, लेकिन बीच में लय से भटक गई। उसे मोहाली में आखिरी लीग मैच में पंजाब ने छह विकेट से हराया। चेन्नई के लिये अच्छी बात यह है कि मैच उसके गढ में हो रहा है, जहां उसका शानदार रिकॉर्ड है। 

चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर सात में से छह मैच जीते हैं, जिसका उसे फायदा मिलेगा। हारने वाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। लीग चरण में चेन्नई के शीर्षक्रम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने बेहतर खेल दिखाना होगा। मुंबई के जसप्रीत बुमराह 17, लसिथ मलिंगा 15, हार्दिक पंड्या 14, कृणाल पंड्या और राहुल चहर 10-10 विकेट ले चुके हैं। 

चेन्नई के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान धोनी पर ही रहा है, जिन्होंने 12 मैचों में तीन अर्धशतक समेत 368 रन बनाए हैं। उनके साथ शेन वाटसन और सुरेश रैना को भी अच्छी पारियां खेलनी होगी चूंकि अंबाती रायुडू चल नहीं पा रहे हैं। चेन्नई को केदार जाधव की कमी खलेगी जिन्हें पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी। उनकी जगह मुरली विजय या ध्रुव शोरे को उतारा जा सकता है। इस सत्र में गेंदबाजी चेन्नई की ताकत रही है और यहां के धीमे विकेट पर तो उसके गेंदबाज ओर खतरनाक साबित हुए हैं। 

इमरान ताहिर अब तक 21 विकेट ले चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा (25) के बाद दूसरे स्थान पर है। हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा ने 13-13 विकेट लिये हैं। चेन्नई के गेंदबाजों के लिए हालांकि चुनौती कड़ी है क्योंकि मुंबई के क्विंटन डी कॉक (492), रोहित शर्मा (386) और हार्दिक (380) शानदार फार्म में है। कीरोन पोलार्ड को उनका दिन होने पर रोकना मुश्किल है। ऐसे में दीपक चहर पर शुरुआती विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी जो अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं। दोनों टीमों के आपसी मुकाबलों में इस साल मुंबई ने दोनों मैच जीते हैं। 

कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन:

-दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले गए, जिसमें 11 चेन्नई, जबकि 15 मुंबई ने जीते।

- एक पारी में उच्चतम स्कोर: चेन्नई: 208 रन, मुंबई- 202 रन

- एक पारी में न्यूनतम स्कोर: चेन्नई: 79 रन, मुंबई- 141 रन

- साल 2019 में अब तक दो मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की।

टीमें: 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, इविन लुइस, बरिंदर सिंह सरन, लसिथ मलिंगा, युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, पंकज जायसवाल, रासिख डार।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई। मोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़।

Open in app