NZ Vs PAK: गप्टिल के शतक और मैट हेनरी के पेस से पाकिस्तान पस्त, 5-0 से सूपड़ा साफ

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 4 और मिशेल सैंटनर ने 3 विकेट झटके। लोकी फर्ग्यूसन को दो सफलताएं मिली।

By विनीत कुमार | Published: January 19, 2018 01:23 PM2018-01-19T13:23:06+5:302018-01-19T14:29:16+5:30

martin guptill century new zealand clean sweep pakistan in one day series | NZ Vs PAK: गप्टिल के शतक और मैट हेनरी के पेस से पाकिस्तान पस्त, 5-0 से सूपड़ा साफ

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान

googleNewsNext

मार्टिन गप्टिल (126) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में शुक्रवार को खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 15 रनों से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 49 ओवरों में ही 256 पर ही सिमट गई।

पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज 202 रनों पर ही पविलियन लौट गए थे लेकिन उसके बाद आमिर यामिन (32 नाबाद) ने मोहम्मद नवाज (23) के साथ 32 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान के लिए उम्मीदें कायम रखी। आखिरी जोड़ी के तौर पर भी रुम्मन रईस (5) और यामिन के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई। यामिन ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का जमाया।

यामिन के अलावा शादाब खान (54) और हारिस सोहैल (63) ने भी अहम पारियां खेली लेकिन लगातार गिरते विकेटों ने पाकिस्तान को कभी संभलने का मौका ही नहीं दिया। चौथे मैच में सिर में लगी चोट के कारण शोएब मलिक ने इस मैच से हिस्सा नहीं लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 4 और मिशेल सैंटनर ने 3 विकेट झटके। लोकी फर्ग्यूसन को दो सफलताएं मिली।

इससे पहले गप्टिल के 126 गेंदों में 10 छक्के और एक चौके की बदौलत न्यूजीलैंड को बेहतरीन शुरुआत मिली। कोलिन मुनरो के साथ मिलकर गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रॉस टेलर ने भी 59 रनों की पारी खेली। 

पाकिस्तान की ओर से रुम्मन रईस ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने पहला मैच 61 रनों जबकि दूसरा 8 विकेट से जीता था। तीसरा वनडे कीवी टीम ने 183 रनों से और फिर चौथा 5 विकेट से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को अब वहां तीन टी20 मैच भी खेलने तो 22, 25 और 28 जनवरी को खेले जाएंगे।

Open in app