New Zealand Team 2022: आईपीएल समेत लुभावनी टी20 लीग के आने से क्रिकेट प्रारूप बदला, साउदी ने कहा-कई खिलाड़ी छोड़ सकते हैं केंद्रीय अनुबंध

New Zealand vs India ODI Series 2022: न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशाम अभी तक अलग अलग लीग में खेलने के लिये अपने केंद्रीय अनुबंध छोड़ चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2022 02:15 PM2022-11-29T14:15:45+5:302022-11-29T14:17:04+5:30

New Zealand team Tim Southee believes changed T20 leagues IPl more players can now give up national contracts Trent Boult, Martin Guptill and Jimmy Neesham  | New Zealand Team 2022: आईपीएल समेत लुभावनी टी20 लीग के आने से क्रिकेट प्रारूप बदला, साउदी ने कहा-कई खिलाड़ी छोड़ सकते हैं केंद्रीय अनुबंध

दो तीन साल पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल चुका है।

googleNewsNext
Highlightsक्रिकेट का परिदृश्य बदल गया है और अब अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध है और मैं आईपीएल खेलूंगा।दो तीन साल पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल चुका है।

New Zealand vs India ODI Series 2022: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि आईपीएल समेत दुनिया भर में लुभावनी टी20 लीग के आने से क्रिकेट का परिदृश्य बदल गया है और अब अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ सकते हैं।

न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशाम अभी तक अलग अलग लीग में खेलने के लिये अपने केंद्रीय अनुबंध छोड़ चुके हैं। साउदी ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा ,‘‘ पिछले कुछ महीने में क्रिकेट का परिदृश्य बदल चुका है। मेरा न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध है और मैं आईपीएल खेलूंगा।

देखते हैं कि आगे क्या होता है लेकिन दो तीन साल पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल चुका है ।’’ साउदी 2023 आईपीएल सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं काफी आगे की नहीं सोचता । आने वाले महीनों में मुझे काफी क्रिकेट खेलनी है लेकिन सभी खिलाड़ियों को इस बदलते माहौल में सोचना होगा।’’

भारत के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट लेकर साउदी 300 टेस्ट, 200 वनडे और 100 टी20 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। खास है क्योंकि पहले किसी ने ऐसा नहीं किया है। करियर खत्म होने पर जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो गौरवान्वित होंगे। मैंने अपने समय का पूरा मजा लिया और उम्मीद है कि आगे कई साल खेलकर और विकेट लूंगा। तीनों प्रारूपों में खेलना जारी रखना चाहते हैं। 

Open in app