ऑस्ट्रेलिया की नई बैटिंग सनसनी लॉबुशेन ने खोला राज, किस मामले में चलना चाहते हैं कोहली और स्मिथ की राह

Marnus Labuschagne: पिछले पांच टेस्ट में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लॉबुशेन ने कहा है कि वह कोहली और स्मिथ का अनुकरण करना चाहते हैं

By भाषा | Published: January 10, 2020 2:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देलॉबुशेन ने कहा कि कोहली, स्मिथ, विलियम्सन का करना चाहते हैं अनुसरणलॉबुशेन ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने हर फॉर्मेट में हासिल की है कामयाबी

नई दिल्ली: फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लॉबुशेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज उन्हें विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का अनुकरण करने की मुहिम में बड़ा मौका प्रदान करेगी। लॉबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक जमाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सैकड़ा और एक दोहरा शतक पूरा किया।

अब वह भारत के वनडे दौरे पर देखना चाहेंगे कि वह छोटे प्रारूप में पर्दापण कर पाते हैं या नहीं। 22 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी लेग ब्रेक से अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि लंबे समय में सभी प्रारूपों में निरंतरता उनका अहम लक्ष्य होगा।

लाबुशेन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘आप उन खिलाड़ियों को देखिये जिनसे मैं प्रेरणा लेता हूं - स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियम्सन, जो रूट । ये सभी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं, पिछले पांच-छह वर्षों से वे लगातार ऐसा कर रहे हैं और ऐसा सिर्फ एक प्रारूप में नहीं है, बल्कि दो या काफी प्रारूपों में है।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये गुरुवार रात को यहां पहुंच गई। लाबुशेन ने 14 टेस्ट में 1459 रन बना लिये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इन गर्मियों में मैंने कुछ सफलता हासिल की लेकिन मेरे लिये सबसे बड़ी चुनौती और अधिक निरंतर होना है और अच्छा प्रदर्शन कर रन जुटाना है। अगर मैं ऐसा करना जारी रखता हूं तो निश्चित रूप से यह मेरे लिये बड़ी चुनौती होने वाली है।’’

टॅग्स :मार्नस लाबुशेनस्टीव स्मिथविराट कोहलीकेन विलियम्सनजो रूट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या