LSG vs DC: आज लखनऊ के स्टेडियम में सीएम योगी देखेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला, शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग का यह तीसरा मुकाबला शनिवार शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का तुत्फ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं स्टेडियम में बैठकर उठाएंगे।  

By रुस्तम राणा | Published: April 01, 2023 4:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंडियन प्रीमियर लीग का यह तीसरा मुकाबला शनिवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगाअपने घरेलू मैदान में केएल राहुल के नेतृत्व में जीत के लिए उतरेगी LSGउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में बैठकर इस मैच का लुत्फ लेंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला आईपीएल मैच देखेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग का यह तीसरा मुकाबला शनिवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

घरेलू मैदान में केएल राहुल के नेतृत्व में जीत के लिए उतरेगी LSG

केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घर में आईपीएल 2023 सीज़न की शुरुआत करेगी और अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। एलएसजी के पास एक मजबूत टीम है और इस सीजन में वह आत्मविश्वास से भरी हुई है। मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, डेनियल सैम्स और कई अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे।

डेविड वॉर्नर की दिल्ली में भी है दम 

वहीं दिल्ली फ्रेंचाइजी के कप्तान डेविड वार्नर इस समय कठिन दौर से गुजर रहे हैं। वे आउट ऑफ फॉर्म हैं। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि आईपीएल का यह सीजन वार्नर के लिए अपने आलोचकों को गलत साबित करने का सही समय होगा। मिचेल मार्श, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और कई अन्य खिलाड़ियों के साथ, डीसी के पास आईपीएल 2023 सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक है।

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड 

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल -हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा 

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान , रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रेली रोसौव, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल

टॅग्स :आईपीएल 2023योगी आदित्यनाथलखनऊ सुपरजायंट्सदिल्ली कैपिटल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या