World Cup 2019: हार के बाद बोले विराट कोहली, शीर्षक्रम के विफल होने पर निचले क्रम को रहना चाहिए तैयार

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार कार्यान्वयन नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की।

By भाषा | Published: May 26, 2019 10:29 AM2019-05-26T10:29:23+5:302019-05-26T10:29:23+5:30

Lower order needs to be ready to bail out team when top order fails, says Virat Kohli | World Cup 2019: हार के बाद बोले विराट कोहली, शीर्षक्रम के विफल होने पर निचले क्रम को रहना चाहिए तैयार

World Cup 2019: हार के बाद बोले विराट कोहली, शीर्षक्रम के विफल होने पर निचले क्रम को रहना चाहिए तैयार

googleNewsNext

कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि आसमान में बादल होने की स्थिति में भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद निचले क्रम को अगले हफ्ते शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के दौरान अपनी टीम को उबारने के लिये तैयार होना चाहिए। भारतीय टीम 39.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गयी जिसमें केवल रविंद्र जडेजा 50 गेंद में 54 रन और हार्दिक पंड्या 37 गेंद में 30 रन ही बना सके।

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार कार्यान्वयन नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की। कोहली ने कहा, ‘‘योजना के अनुसार नहीं चल सके। हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी। इंग्लैंड में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाये हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं। 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन बनाना अच्छा प्रयास है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है इसलिये हार्दिक ने रन जुटाये। महेंद्र सिंह धोनी ने दबाव कम किया और जडेजा का अर्धशतक जड़ना, कुछ सकाात्मक चीजें थीं।’’ भारत की गेंदबाजी के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी की। वे चार-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाये तो हमने अच्छा किया। क्षेत्ररक्षक अहम भूमिका अदा करेंगे। हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा। ’’

Open in app