IPL 2019, Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, केकेआर ने दर्ज की 7 विकेट से जीत

IPL 2019, Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders: मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 3, 2019 23:33 IST2019-05-03T18:53:34+5:302019-05-03T23:33:51+5:30

KX1P Vs KKR match live update full streaming, scored, highlights, Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders match live from is bindra stadium mohali | IPL 2019, Kings XI Punjab vs Kolkata Knight Riders: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, केकेआर ने दर्ज की 7 विकेट से जीत

(Photo Courtesy: Twitter/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में शुक्रवार (3 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

पंजाब की शुरुआत खराब रही और उसे केएल राहुल (2) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके कुछ देर बाद ही क्रिस गेल (14) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद निकोलस पूरन (48) ने मयंक अग्रवाल (36) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं सैम कर्रन ने छठे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 55 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से संदीप वारियर ने 2, जबकि हैरी गर्नी, आंद्रे रसेल और नितीश राणा ने 1-1 विकेट झटके।

केकेआर की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 22, जबकि आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे छोर पर टिके रहे उन्होंने 49 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेल कप्तान दिनेश कार्तिक (21 नाबाद) के साथ टीम को 2 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और एंड्रू टाई को 1-1 विकेट मिला।

टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स:
क्रिस लिन, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पीयूष चावला, संदीप वारियर, हैरी गर्नी।

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कर्रन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, एंड्रयू टाई।

03 May, 19 : 11:27 PM

केकेआर ने जीता मैच

केकेआर ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

03 May, 19 : 11:08 PM

रसेल लौटे पवेलियन

मोहम्मद शमी ने 14.5 ओवर में आंद्रे रसेल को आउट किया। रसेल इस सीजन पांचवीं बार बाउंसर पर आउट हुए। इसी के साथ कोलकाता को तीसरा झटका लगा। उनके स्था पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक आ चुके हैं। केकेआर- 151/3 (15)

03 May, 19 : 10:54 PM

गिल ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल ने 36 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। केकेआर इस वक्त मजबूत स्थिति में है। केकेआर- 128/2 (13)

03 May, 19 : 10:51 PM

रसेल से फैंस को उम्मीद

आंद्रे रसेल फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर को जीत के लिए 48 गेंदों में 74 रन की दरकार है। केकेआर के लिए ये टारगेट ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। केकेआर- 110/2 (12)

03 May, 19 : 10:25 PM

केकेआर को पहला झटका

पावरप्ले की आखिरी गेंद पर केकेआर को पहला झटका लगा। क्रिस लिन, एंड्रू टाई की गेंद पर उन्हें ही अपना कैच थमा बैठे। लिन अर्धशतक से इस वक्त महज 4 रन ही दूर थे। केकेआर- 62/1 (6)

03 May, 19 : 10:17 PM

केकेआर की संभली हुई शुरुआत

केकेआर ने पहले 4 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 8, जबकि क्रिस लिन 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 151 रन की दरकार।

03 May, 19 : 10:07 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरा केकेआर

कोलकाता की ओर से पहले 2 ओवर में क्रिस लिन और शुभमन गिल ने बगैर किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। 

03 May, 19 : 09:43 PM

पंजाब ने बनाए 183 रन

सैम करेन (55) ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ा। ये फिफ्टी उन्होंने महज 23 गेंदों में पूरी की। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए।

03 May, 19 : 09:31 PM

पंजाब की आधी टीम लौटी पवेलियन

पंजाब को 17.3 ओवर में पांचवां झटका लगा। मंदीप सिंह पवेलियन लौटे। कप्तान रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। पंजाब- 151/5 (18)

03 May, 19 : 09:11 PM

पंजाब के 6 ओवर बाकी

14 ओवर के खेल तक पंजाब ने 4 विकेट खोर 115 रन बना लिए हैं। सैम करेन 1, जबकि मंदीप सिंह 13 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। 

03 May, 19 : 08:57 PM

राणा ने दिलाई सफलता

नितीश राणा को पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में लाया गया और उन्होंने पांचवीं ही गेंद पर निकोलस पूरन का विकेट झटका। पूरन 27 गेंदों में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मंदीप सिंह आ चुके हैं। पंजाब- 92/3 (11)

03 May, 19 : 08:41 PM

8 ओवर का खेल समाप्त

पंजाब ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 39, जबकि मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम फिलहाल 8.5 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

03 May, 19 : 08:29 PM

केकेआर को दूसरी सफलता

पंजाब को 4.1 ओवर में क्रिस गेल के रूप में दूसरा झटका लगा। वारियर को ये दूसरी सफलता हाथ लगी। गेल 14 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए। पंजाब- 28/2 (5)

03 May, 19 : 08:14 PM

राहुल लौटे पवेलियन

संदीप वारियर की नकल गेंद पर केएल राहुल, क्रिस लिन के हाथों कैच आउट। राहुल 7 गेंदों में महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मयंक अग्रवाल आ चुके हैं। पंजाब- 13/1 (2.3)

03 May, 19 : 08:04 PM

मैच शुरू

पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। केकेआर की ओर से संदीप वारियर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर गेल ने सिंगल लिया। पांचवीं और छठी बॉल पर गेल ने चौके लगाए। पंजाब- 10/0 (1) 

03 May, 19 : 07:42 PM

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पीयूष चावला, संदीप वारियर, हैरी गर्नी।

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कुरेन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, एंड्रयू टाई।

03 May, 19 : 07:33 PM

केकेआर ने जीता टॉस

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कोलकाता ने इस मैच में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

03 May, 19 : 07:18 PM

दोनों टीमोंं के बीच खेले जा चुके 24 मैच

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं और यहां कोलकाता का पलड़ा भारी है। कोलकाता की टीम ने 16 मैच जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 मैचों से उसे पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। 

03 May, 19 : 07:11 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केए राहुल, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, मुजीब उर रहमान, मनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सैम कर्रन, मोहम्मद शमी, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, हारडुस विलजोएन, दर्शन नलकांडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, मुरुगन अश्विन।

कोलकाता नाइट राइडर्स :दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शिवम मावी, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, कमलेश नागरकोटी, प्रासिद्ध कृष्णा, कार्लोस ब्रेथवेट, लोकी फर्गुसन, जो डेनली, हैरी गरनी, निखिल नायक, श्रीकांत मुंधे, पृथ्वी राज यारा, एनरिच नोरत्जे।

03 May, 19 : 07:00 PM

1 घंटे में शुरू होगा मैच

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच शुक्रवार को रात आठ बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Open in app