WI v SL टेस्ट: कुसल मेंडिस की दमदार बैटिंग, विंडीज के खिलाफ श्रीलंका का मैच बचाने के लिए संघर्ष जारी

WI v SL टेस्ट: श्रीलंकाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, मेंडिस 94 पर नाबाद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 10, 2018 09:40 AM2018-06-10T09:40:29+5:302018-06-10T09:40:29+5:30

Kusal Mendis shines, As Sri Lanka battle to save 1st test vs West Indies in Port of Spain | WI v SL टेस्ट: कुसल मेंडिस की दमदार बैटिंग, विंडीज के खिलाफ श्रीलंका का मैच बचाने के लिए संघर्ष जारी

कुसल मेंडिस

googleNewsNext

पोर्ट ऑफ स्पेन, 10 जून: कुसल मेंडिस की दमदार बैटिंग के बावजूद श्रीलंका की टीम पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। जीत के लिए मिले 453 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में शनिवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी में 3 विकेट पर 176 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम को आखिरी दिन ये मैच जीतने के लिए 277 रन की जरूरत होगी, जो इस असमान उछाल वाली पिच पर काफी मुश्किल लग रहा है। 

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 223 के स्कोर पर घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 453 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा। टेस्ट इतिहास में चौथी पारी में हासिल किए गए सबसे बड़े लक्ष्य का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2003 में एंटीगा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था। 

विंडीज टीम के लिए दूसरी पारी में केरन पावेल ने सबसे अधिक 88 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने 3 और रंगना हेराथ ने 2 विकेट झटके।

जीत के लिए मिले 453 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और कुसल परेरा (12) 21 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके थोड़ी देर बाद बाद 49 के स्कोर पर कप्तान दिनेश चांदीमल 12 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। 

लेकिन दूसरे विकेट के लिए एंजेलो मैथ्यूज (31) और कुसल परेरा ने 74 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला। मैथ्यूज को 123 के स्कोर पर होल्डर ने पविलियन लौटाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। श्रीलंका का तीसरा और दिन का आखिरी विकेट रोशन सिल्वा (14) के रूप में 175 के स्कोर पर गिरा।

चौथे दिन का आकर्षण रहा कुसल परेरा की शानदार बैटिंग, जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम अब भी इस मैच में बनी हुई है। परेरा ने अब तक 186 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद हैं। 

 

Open in app